भाकियू ने तिहरे हत्याकांड को लेकर नगर मजिस्ट्रट को दिया ज्ञापन
Muzaffar-nagar News - भाकियू ने तिहरे हत्याकांड को लेकर नगर मजिस्ट्रट को दिया ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन ने महावीर चौक स्थित कार्यालय पर मासिक बैठक करते हुए फतेहपुर में हुए तिहरे हत्याकांड का विरोध जताया है। जिलाध्यक्ष नवीन राठी के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया है।
सोमवार को महावीर चौक स्थित भाकियू टिकैत कार्यालय पर जिलाध्यक्ष नवीन राठी की अध्यक्षता में मासिक बैठक हुई है। जिसमें संगठन की पिछले एक माह में की गई कार्य शैली का विश्लेषण कर आगामी मासिक पंचायत तक किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई। किसानों ने फतेहपुर में हुए तिहरे नृशंश हत्याकांड का विरोध जताते हुए एक पांच सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम नगर मजिस्ट्रेट को दिया है। नवीन राठी ने कहा कि हत्याकाण्ड में मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये मुआवजा और संबंधित मुकदमे में गवाहों को उचित सुरक्षा प्रदान की जाए। मृतकों के परिवार को सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र लाइसेंस, मृतकों के परिवार से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, मृतकों के परिवार के बच्चों को आजीवन मुफ्त शिक्षा की व्यवस्था की जाए। इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों पर गैंगस्टर में एनएसए जैसी कानूनी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन के द्वारा किसानो और संगठन के कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों का शोषण बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी चौधरी शक्ति सिंह ने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारीयों को एकजुट होकर कार्य करना होगा। इस दौरान ठाकुर सत्येंद्र पुंडीर, जयवीर सिंह, मोहब्बत अली, हेमंत, आकाश, सुभाष, बलराम सिंह, अनुज राठी, जितेंद्र, सत्येंद्र चौहान, संजय त्यागी, गुलशन चौधरी, योगेश, सोनू आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।