Jio AirFiber Max top 3 plans with up to 1Gbps speed and 15 free ott 1000GB डेटा और 1Gbps तक की स्पीड वाले तीन धांसू प्लान, नेटफ्लिक्स के साथ टोटल 15 OTT फ्री
Hindi Newsफोटोगैजेट्स1000GB डेटा और 1Gbps तक की स्पीड वाले तीन धांसू प्लान, नेटफ्लिक्स के साथ टोटल 15 OTT फ्री

1000GB डेटा और 1Gbps तक की स्पीड वाले तीन धांसू प्लान, नेटफ्लिक्स के साथ टोटल 15 OTT फ्री

हम आपको जियो एयर फाइबर मैक्स के तीन जबर्दस्त प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 300Mbps से 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। खास बात है कि तीनों प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

Kumar Prashant SinghMon, 21 April 2025 04:14 PM
1/7

1000GB डेटा और 1Gbps तक की स्पीड वाले तीन धांसू प्लान, नेटफ्लिक्स भी फ्री

1Gbps तक की स्पीड वाले बेस्ट प्लान की तलाश में हैं, तो Jio AirFiber Max के प्लान आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं। आज हम आपको जियो एयर फाइबर मैक्स के तीन जबर्दस्त प्लान के बारे में बता रहे हैं। इन प्लान में आपको 300Mbps से 1Gbps तक की स्पीड मिलेगी। खास बात है कि तीनों प्लान में आपको नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो हॉटस्टार के साथ टोटल 15 ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

2/7

1499 रुपये वाला प्लान

जियो एयर फाइबर मैक्स के इस प्लान में आपको 300Mbps तक की इंटरनेट स्पीड मिलेगी। यह प्लान 1000जीबी डेटा के साथ आता है।

3/7

15 ओटीटी ऐप और टीवी चैनल फ्री

कंपनी इस प्लान में नेटफ्लिक्स (बेसिक), अमेजन प्राइम लाइट और जियो हॉटस्टार के साथ टोटल 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस दे रही है। यह प्लान 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस देता है।

4/7

2499 रुपये वाला प्लान

कंपनी का यह प्लान 500Mbps तक की स्पीड ऑफर करता है। इसमें आपको इंटरनेट यूज करने के लिए टोटल 1000जीबी डेटा मिलेगा।

5/7

टीवी चैनल और ओटीटी फ्री

कंपनी इस प्लान में 800 से ज्यादा टीवी चैनल का फ्री ऐक्सेस दे रही है। इसके अलावा इस प्लान में आपको नेटफ्लिक्स (स्टैंडर्ड), अमेजन प्राइम लाइट और जियो हॉटस्टार के साथ टोटल 15 ओटीटी ऐप का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।

6/7

3999 रुपये वाला प्लान

जियो एयर फाइबर मैक्स का यह प्लान 1Gbps तक की स्पीड ऑफर करता है। प्लान में आपको 1000जीबी डेटा मिलेगा।

7/7

टीवी चैनल और ओटीटी का भी मजा

कंपनी इस प्लान में 800 से ज्यादा टीवी चैनल का ऐक्सेस दे रही है। प्लान में आपको नेटफ्लिक्स (प्रीमियम), अमेजन प्राइम लाइट और जियो हॉटस्टार का फ्री ऐक्सेस मिलेगा।