तुरंत जानिए जीवन में कितनी बार Aadhaar में बदलवा सकते हैं मोबाइल नंबर और एड्रेस, 99% लोग नहीं जानते Big update about aadhaar know How many times you can update address and phone number in aadhaar card, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big update about aadhaar know How many times you can update address and phone number in aadhaar card

तुरंत जानिए जीवन में कितनी बार Aadhaar में बदलवा सकते हैं मोबाइल नंबर और एड्रेस, 99% लोग नहीं जानते

क्या आप जानते हैं कि आधार में ये बदलाव आप कितनी बार कर सकते हैं, क्या है प्रोसेस और इसे बदलवाने में कितने रुपए लगते हैं। आइए आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 04:00 PM
share Share
Follow Us on
तुरंत जानिए जीवन में कितनी बार Aadhaar में बदलवा सकते हैं मोबाइल नंबर और एड्रेस, 99% लोग नहीं जानते

आधार कार्ड आज की डिजिटल दुनिया में आपकी पहचान का एक बेहद जरूरी दस्तावेज बन चुका है। चाहे सरकारी योजनाओं का लाभ लेना हो, बैंक खाता खोलना हो या मोबाइल नंबर एक्टिवेट कराना हो आजकल आधार हर जगह जरूरी होता जा रहा है। लेकिन अगर आपके आधार में कोई जानकारी गलत हो जाती है या आप एड्रेस बदलते हैं, तो उसे अपडेट करना बेहद जरूरी होता है।

ऐसे में सबसे आम बदलाव होते हैं एड्रेस (पता) और मोबाइल नंबर। पर क्या आप जानते हैं कि आधार में ये बदलाव आप कितनी बार कर सकते हैं और इसके लिए क्या-क्या ज़रूरी होता है? आइए आपको बताते हैं इसके बारे में सबकुछ:

कितनी बार बदल सकते हैं आधार में एड्रेस और मोबाइल नंबर?

एड्रेस बदलाव: UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) के अनुसार, आप अपने आधार कार्ड में कई बार एड्रेस अपडेट कर सकते हैं। इसकी कोई फिक्स लिमिट नहीं बताई गई है, लेकिन हर बार आपको सही डॉक्यूमेंट देना होता है साथ ही इस बदलाव का एक जरूरी कारण होना चाहिए। बार-बार गलत जानकारी अपडेट करने पर आपका रिक्वेस्ट रिजेक्ट भी हो सकता है।

ये भी पढ़ें:₹15,999 में खरीदें 18GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरे वाला वाटरप्रूफ फोन

मोबाइल नंबर बदलना: आप अपने आधार में कई बार मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं। हर बार नया मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने पर पुराना नंबर डिएक्टिवेट हो जाएगा। हालांकि, एक बार में आधार में सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर लिंक हो सकता है।

क्यों जरूरी है आधार में सही एड्रेस और मोबाइल नंबर?

आधार से जुड़े OTP ज़्यादातर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ही आते हैं। अगर मोबाइल नंबर गलत या पुराना है तो आप कई सर्विस का फायदा नहीं उठा पाएंगे। राशन, पेंशन, पासपोर्ट, बैंक सेवाओं जैसे कई काम आधार के सही डिटेल्स पर निर्भर करते हैं। चलिए अब आपको बताते हैं कि कैसे आप आधार में एड्रेस और फोन नंबर अपडेट कर सकते हैं:

Aadhaar में एड्रेस अपडेट करने के Online तरीका

ध्यान दें कि इसके आपके आधार से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।

Step 1: UIDAI की वेबसाइट पर जाएं या https://ssup.uidai.gov.in खोलें।

Step 2: ‘Proceed to Update Address’ पर क्लिक करें।

Step 3: Aadhaar नंबर और OTP डालें।

Step 4: नया एड्रेस भरें और सपोर्टिंग डॉक्यूमेंट (PDF/JPG) अपलोड करें।

Step 5: रिक्वेस्ट सबमिट करें और URN (Update Request Number) को नोट करें।

एड्रेस अपडेट करने के लिए आपको चैये ये ज़रूरी डॉक्यूमेंट्स: एड्रेस प्रूफ (जैसे बैंक स्टेटमेंट, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, आदि)

ये भी पढ़ें:Samsung यूजर्स को बड़ा तोहफा! 30 दिसंबर तक FREE में चेंज कर रही Screen

मोबाइल नंबर और एड्रेस अपडेट के लिए लगता इतना चार्ज?

आधार में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने के लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। वहीं अगर आप आधार सेंटर पर जाकर एड्रेस अपडेट करते हैं तो आपको 50 रुपये चुकाने होंगे। मोबाइल अपडेट के लिए आपको आधार सेंटर पर ही जाना होगा इसके लिए आपको 50 रुपये चुकाने होंगे।

मोबाइल नंबर अपडेट होने के बाद OTP तुरंत मिलना शुरू हो जाते हैं

आमतौर पर अपडेट के 24 से 48 घंटे के भीतर नया नंबर लिंक हो जाता है और OTP आने लगते हैं। अगर 5-7 दिन में अपडेट न हो, तो आप स्टेटस चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:बच्चे का Aadhaar बनवाने के बाद अगर नहीं किया ये काम तो बंद हो जाएगा आधार कार्ड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।