5800mAh बैटरी, 256GB ROM वाले OPPO A5 Pro की कीमत लीक, 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ OPPO A5 Pro 5G Price in India Leaked Ahead of 24 April Launch price under 20000 rupees durable waterproof phone, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़OPPO A5 Pro 5G Price in India Leaked Ahead of 24 April Launch price under 20000 rupees durable waterproof phone

5800mAh बैटरी, 256GB ROM वाले OPPO A5 Pro की कीमत लीक, 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ

लॉन्च से पहले OPPO A5 Pro 5G की कीमत लीक हो गई है। ओप्पो का यह फोन IP69 वाटरप्रूफ फीचर, 5800mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगा और इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
5800mAh बैटरी, 256GB ROM वाले OPPO A5 Pro की कीमत लीक, 5 पॉइंट्स में जानें सबकुछ

OPPO का नया अफोर्डेबल स्मार्टफोन OPPO A5 Pro 5G जल्द लॉन्च होने वाला है। OPPO A5 Pro 5G भारत में 24 अप्रैल 2025 को दस्तक देगा। अब लॉन्च से पहले OPPO A5 Pro 5G की कीमत लीक हो गई है। इस फोन के दो वैरिएंट में आने की उम्मीद है, आइए आपको दोनों वर्जन की संभावित कीमत के बारे में बताते हैं। बता दें कि ओप्पो का यह फोन IP69 वाटरप्रूफ फीचर, 5800mAh बैटरी और मिलिट्री ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ आएगा।

OPPO A5 Pro की भारत में कीमत (लीक)

91मोबाइल्स हिंदी की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में OPPO A5 Pro 5G के बेस 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट मॉडल की कीमत 17,999 रुपये से शुरू हो सकती है। वहीं इसके 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपये से शुरू होती है।

भारत में OPPO A5 Pro का लॉन्च 24 अप्रैल को दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, OPPO A5 Pro फेदर ब्लू और मोचा ब्राउन कलर ऑप्शन में आएगा। फोन का फाइनल प्राइस इसके लॉन्च से समय ही कन्फर्म होगा।

ये भी पढ़ें:₹15,999 में खरीदें 18GB रैम, 6000mAh बैटरी, 50MP AI कैमरे वाला वाटरप्रूफ फोन

OPPO A5 Pro 5G में मिलेंगे ये खास फीचर्स

1. OPPO ने पुष्टि की है कि A5 Pro 5G में 5800mAh की बड़ी बैटरी होगी जो 45W SUPERVOOC फ्लैश चार्ज तकनीक को सपोर्ट करती है। इस फोन में फिंगरप्रिंट और फेसअनलॉक का भी सपोर्ट मिलेगा।

2. डिवाइस को IP69 रेटिंग मिली है, जो फोन धूल और पानी से बचाएगी। इसके साथ ही फोन को हाई टेम्परेचर और शॉक से बचाने के लिए इसे मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिला है।

3. OPPO के इस फोन में डैमेज-प्रूफ 360° आर्मर बॉडी है, जो गिरने पर भी फोन को बचा सकती है।

4. डिवाइस में "200% नेटवर्क बूस्ट" सुविधा भी शामिल है, जिसका उद्देश्य कमज़ोर नेटवर्क कवरेज वाली जगह पर सिग्नल मिलने में मदद करना है।

5. Oppo A5 Pro फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके साथ ही LED फ्लैश लाइट दी जाएगी। फोन में 50MP का मेन कैमरा 2MP का मोनोक्रोम कैमरा मिलेगा। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:सिर्फ ₹6499 में मिला रहा Samsung का 50MP ड्यूल कैमरा, 8GB तक रैम, लेदर बैक फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।