ऑनलाइन स्कैम ने बढ़ाई यूजर्स की टेंशन, सरकार की इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, रहेंगे सेफ cert in shares secure browsing practices for internet users to be safe from online scams, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़cert in shares secure browsing practices for internet users to be safe from online scams

ऑनलाइन स्कैम ने बढ़ाई यूजर्स की टेंशन, सरकार की इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, रहेंगे सेफ

इंटरनेट स्कैम से यूजर्स को सेफ रखने के लिए सरकार की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कुछ जरूरी टिप्स को शेयर किया है। इन ब्राउजिंग प्रक्टिसेज के ध्यान में रखते हुए आप हैकर्स के जाल में फंसने से बच सकते हैं।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन स्कैम ने बढ़ाई यूजर्स की टेंशन, सरकार की इन बातों का हमेशा रखें ध्यान, रहेंगे सेफ

इंटरनेट के जरिए होने वाले स्कैम्स ने यूजर्स की ऑनलाइन सिक्योरिटी को खतरे में डाल दिया है। आए दिन ऑनलाइन फ्रॉड और हैकिंग के मामले सामने आते हैं। इन स्कैम से यूजर्स को सेफ रखने के लिए सरकार की कंप्यूटर इमर्जेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) ने कुछ जरूरी टिप्स को शेयर किया है। इन ब्राउजिंग प्रक्टिस को ध्यान में रखते हुए आप हैकर्स के जाल में फंसने से बच सकते हैं। आइए जानते हैं CERT-In ने अपने X पोस्ट में यूजर्स के किन बातों का ध्यान रखने के लिए कहा है।

सेफ इंटरनेट ब्राउजिंग के लिए इन बातों का रखें ध्यान:

1- स्कैमर असली वेबसाइट्स का फेक वर्जन बनाते हैं। CERT-In ने यूजर्स को हमेशा URL को डबल-चेक करने की सलाह दी है।

2- पब्लिक या शेयर्ड कंप्यूटर यूज करने के बाद हमेशा अकाउंट्स को साइन आउट करें।

3- पासवर्ड्स को ब्राउजर में सेव करने की बजाय मैन्युअली एंटर करें।

4- पब्लिक नेटवर्क्स पर सेंसिटिव डेटा को ऐक्सेस करते समय जेनुइन वीपीएन का इस्तेमाल करें।

सोशल मीडिया यूजर्स के लिए भी सेफ्टी टिप्स

CERT-In ने 20 अप्रैल को X पोस्ट में सोशल मीडिया यूजर्स के लिए जरूरी सिक्योरिटी टिप शेयर की। CERT-In ने यूजर्स से कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार करने से पहले उसकी ऑथेंटिसिटी को चेक कर लें। इसी तरह 19 अप्रैल की X पोस्ट में CERT-In ने यूजर्स से सोशल मीडिया प्रोफाइल की पब्लिक विजिबिलिटी को डिसेबल करने की सलाह दी।

ये भी पढ़ें:बड़े काम का है वॉट्सऐप का नया फीचर, फोटो और वीडियो को सर्च करना हुआ आसान

साइबर फ्रॉड या साइबर क्राइम से जुड़ी शिकायत आप 1930 पर कॉल करके कर सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें, तो www.cybercrime.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं। ऑनलाइन सेफ्टी और टिप्स के लिए आप www.cert-in.org.in या csk.gov.in पर जा सकते हैं। CERT-In के रेग्युलर अपडेट्स के लिए आप इसके सोशल मीडिया अकाउंट्स जैसे X, इंस्टाग्राम और फेसबुक को फॉलो कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।