24 अप्रैल को आ रहा Redmi का पावरफुल फोन, मिल सकती है 7550mAh की बैटरी, प्रोसेसर भी तगड़ा
रेडमी टर्बो 4 प्रो की लॉन्च डेट कन्फर्म हो गई है। कंपनी इस पावरफुल फोन को 24 अप्रैल को लॉन्च करने वाली है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर देखने को मिलेगा। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार यह फोन 7550mAh की बैटरी से लैस होगा।

Redmi Turbo 4 Pro का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दिया है। यह फोन 24 अप्रैल को चीन में लॉन्च होगा। रेडनी का यह फोन स्नैपड्रैगन 8s जेन 4 प्रोसेसर के साथ आएगा। कंपनी के चाइना हेड थॉमस वांग ने कहा कि फोन तीन कलर ऑप्शन- वाइट, ग्रीन और ब्लैक में आएगा। फोन में कंपनी फ्लैगशिप मेटल फ्रेम ऑफर करने वाली है। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का यह फोन 7550mAh की बैटरी, 90W की फास्ट चार्जिंग और 20 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरा के साथ आएगा। आइए डीटेल में जानते हैं कि लीक रिपोर्ट में इस फोन के फीचर्स के बारे में क्या जानकारियां दी गई हैं।
इन फीचर्स के साथ आ सका है रेडमी 4 टर्बो प्रो
कंपनी इस फोन में 2800 x 1280 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.83 इंच का 1.5K OLED डिस्प्ले ऑफर कर सकती है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला हो सकता है। फोन 16जीबी तक की LPDDR5x रैम और 1टीबी तक के UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आ सकता है। फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे मिल सकते हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा शामिल हो सकता है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर सकती है।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें

फोन को पावर देने के लिए इसमें 7550mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 90W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए आपको इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर देखने को मिल सकता है। रेडमी का यह फोन IP66 + IP68 + IP69 रेटिंग के साथ आ सकता है। ओएस की जहां तक बात है, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Xiaomi HyperOS 2 पर काम करेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस और यूएसबी टाइप-C जैसे ऑप्शन मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।