पथरी गांव में दो साल से अटके पानी की टंकी के कार्य पर ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
पथरी, संवाददाता। क्षेत्र के पदार्था 12 गांवों में बनाई जा रही पानी की टंकी का कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीण नाराज हैं। उनका आरोप है कि गांव म

क्षेत्र के पदार्था 12 गांवों में बनाई जा रही पानी की टंकी का कार्य धीमी गति से होने के कारण ग्रामीण नाराज हैं। उनका आरोप है कि गांव में पानी की लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़क की मरम्मत भी नहीं कराई गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत कर जल्द कार्य पूरा करने की मांग की है। गांव पदार्था, धनपुरा, घोसीपुरा, घिससुपुरा, फेरुपुर, रानीमाजरा, झाबरी सहित कई गांव में ग्राम पंचायत द्वारा हर घर जल योजना से बनाई जा रही पानी की टंकी व पाइप लाइनों का कार्य अधर में अटका है। मामले में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि ठेकेदार और अधिकारियों की लापरवाही के चलते दो वर्ष बीतने के बाद भी टंकी का कार्य खत्म नहीं किया गया है। आरोप है कि गांव में पाइप लाइन डालने के दौरान खोदी गई सड़क की भी मरम्मत नहीं हो पाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।