Public Demands Solutions to Drinking Water Issues Before Summer बागेश्वर में पानी के लिए जनता दरबार पहुंचे उपभोक्ता, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsPublic Demands Solutions to Drinking Water Issues Before Summer

बागेश्वर में पानी के लिए जनता दरबार पहुंचे उपभोक्ता

गर्मी से पहले लोगों ने पेयजल समस्या के समाधान की मांग की। जनता दरबार में, उपभोक्ताओं ने पेयजल योजनाओं को सुधारने और लीकेज की मरम्मत की मांग की। जिलाधिकारी ने शिकायतों का त्वरित समाधान किया और संबंधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरMon, 21 April 2025 03:59 PM
share Share
Follow Us on
बागेश्वर में पानी के लिए जनता दरबार पहुंचे उपभोक्ता

गर्मी से पहले पेयजल समस्या दूर करने की मांग उठने लगी है। जनता दरबार में पेयजल उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर पहुंचे। उन्होंने पेयजल योजनाओं को ठीक करने, लीकेज योजनाओं की मरम्म्त करने की मांग की। 17 फरियादियों ने सड़क, जन्म प्रमाण पत्र तथा बिजली की समस्या भी बताई। जल्द से जल्द समस्या दूर करने की मांग की गई। डीएम आशीष भटगांई की अध्यक्षता में सोमवार को तहसील सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों से आए लोगों ने डीएम के समक्ष समस्याएं और शिकायतें रखीं। डीएम ने कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया, जबकि शेष के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए। अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे शिकायतों पर गंभीरता से कार्य करें और कार्रवाई से शिकायतकर्ता को भी अवगत कराएं। जनता दरबार में मंडलसेरा निवासी कैलाश गोस्वामी ने बानरी तोक में पेयजल किल्लत की शिकायत कर आपूर्ति सुचारू करने की मांग रखी। इसी तरह, दानूथल निवासी देवेंद्र कुमार ने भी गांव में पेयजल आपूर्ति सुचारू कराने की मांग की। गंगा सिंह पांगती ने सिंचाई खंड कपकोट के अंतर्गत धरमघर पेयजल योजना का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। घटबगड़ वार्ड निवासी चंपा देवी ने नगर पालिका के कटान से पुस्तैनी जमीन को खतरा बताते हुए सुरक्षात्मक दीवार निर्माण का आग्रह किया। झूनी निवासी प्रदीप सिंह ने कफनी ग्लेशियर पैदल मार्ग निर्माण की मांग रखी।

जुनायल निवासी महेश दत्त जोशी सहित अन्य लोगों ने जंगली जानवरों से निजात की मांग की। मंडलसेरा निवासी पूजा देवी ने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का अनुरोध किया। सलिंग उडियार निवासी दयाल सिंह ने कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की मांग की। जनता दरबार के उपरांत, जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन और हैलो बागेश्वर में प्राप्त शिकायतों की भी समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की नियमित मॉनिटरिंग करने और स्वयं शिकायतकर्ता से फोन पर बात करने के निर्देश दिए। डीएम ने चेतावनी दी कि यदि इसके बाद भी किसी विभाग के सीएम हेल्पलाइन में शिकायत लंबित रहती है, तो संबंधित पर आवश्यक कार्रवाई होगी। हैलो बागेश्वर में प्राप्त शिकायतों के निस्तारण को भी समय पर करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, उप जिलाधिकारी मोनिका, सीएमओ डॉ. कुमार आदित्य तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, ईई लोनिवि संजय पांडे, जल निगम वीके रवि, आरडब्ल्यूडी संजय भारती आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।