7000mAh की बैटरी वाला Oppo का नया 5G फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग, डिस्काउंट भी oppo k13 5g featuring 7000mah battery 80w charging launched in india, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़oppo k13 5g featuring 7000mah battery 80w charging launched in india

7000mAh की बैटरी वाला Oppo का नया 5G फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग, डिस्काउंट भी

7000mAh की बैटरी वाला Oppo K13 5G लॉन्च हो गया है। यह फोन 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। फोन दो वेरिएंट में लॉन्च हुआ है। इसकी शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर में फोन 1 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ मिलेगा।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 April 2025 12:28 PM
share Share
Follow Us on
7000mAh की बैटरी वाला Oppo का नया 5G फोन, मिलेगी सुपरफास्ट चार्जिंग, डिस्काउंट भी

ओप्पो ने इंडियन मार्केट अपने नए फोन- Oppo K13 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन 7000mAh की बैटरी से लैस है। यह 80W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन की बैटरी 30 मिनट में 62% तक चार्ज हो जाती है। फोन दो वेरिएंट- 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में लॉन्च किया गया है। फोन के 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये है। वहीं, 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट के लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने होंगे। फोन की सेल 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शुरू होगी। इसे आप कंपनी के ई-स्टोर और फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे। बैंक ऑफर में फोन पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

Oppo K13 5G

फीचर्स और स्पसिफिकेशन्स

फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 2400x1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.67 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन 8जीबी LPDDR4x रैम और 256जीबी तक के UFS3.1 स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में कंपनी एक 8 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर भी दे रही है।

ये भी पढ़ें:24 अप्रैल को आ रहा रेडमी का पावरफुल फोन, मिल सकती है 7550mAh की बैटरी

सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 7000mAh की है। यह बैटरी 80W की SueprVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ओएस की बात करें, तो फोन ऐंड्रॉयड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 पर काम करता है। फोन में आपको IP65 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग भी देखने को मिलेगी। कनेक्टिविटी के लिए ओप्पो के नए फोन में 5G, ड्यूल 4G VoLTE, Wi-Fi 6 802.11 ax (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। यह फोन दो कलर ऑप्शन- आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक में लॉन्च हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।