7000mAh बैटरी वाला धांसू 5G फोन कल होगा लॉन्च, एमोलेड डिस्प्ले के साथ 50MP कैमरा भी
OPPO K13 5G Launch Tomorrow: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आप ओप्पो K13 पर भी विचार कर सकते हैं। ओप्पो इसे भारत में कल (यानी 21 अप्रैल) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। चलिए जानते हैं अपकमिंग फोन में क्या है खास...

OPPO K13 5G Launch Tomorrow: नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान है, तो आप ओप्पो K13 पर भी विचार कर सकते हैं। ओप्पो इसे भारत में कल (यानी 21 अप्रैल) को लॉन्च करने के लिए तैयार है। लॉन्च से पहले कंपनी ने इसे खास फीचर्स को टीज करने के लिए फ्लिपकार्ट का सहारा लिया है। दरअसल, ओप्पो ने फोन की माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दी है, जहां कंपनी ने फोन के खास फीचर्स का खुलासा किया है। चलिए जानते हैं अपकमिंग फोन में क्या है खास...
फोन को 21 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसे ओप्पो इंडिया की ऑफिशियल साइट के अलावा Flipkart से खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि फोन प्रिज्म ब्लैक और आइसी पर्पल कलर में डेब्यू करेगा। सटीक कीमत तो ऑफिशियल लॉन्च के बाद पता चलेगा लेकिन कहा जा रहा है कि इसकी कीमत 20 हजार रुपये से कम रहने की उम्मीद है। इस पहले भारत में और बाद में ग्लोबली लॉन्च किया जाएगा।
चलिए जानते हैं फोन में क्या होगा खास:
डिस्प्ले: फोन में 6.66 इंच का फुल एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले मिलेगा, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1200 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आएगा। आखों की सुरक्षा के लिए फोन में लो-ब्लू लाइट की सुविधा मिलेगी। इसमें अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।
सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
OPPO K12x 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
प्रोसेसर: मल्टीटास्किंग और स्मूद परफॉर्मेंस के लिए फोन स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 चिपसेट से लैस होगा, जिसे 4 एनएम प्रोसेस पर बनाया गया है। दावा है कि इसका AnTuTu स्कोर 7.9 लाख से भी ज्यादा है। चिपसेट को एड्रेनो A810 जीपीयू के साथ जोड़ा गया है। फोन में LPDDR4X रैम और UFS 3.1 स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा।
बैटरी: फोन 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000 एमएएच बैटरी पैक करेगा। कंपनी का दावा है कि यह 5 साल ड्यूरेबल ग्रेफाइट बैटरी है। फुल चार्ज में यह 49.4 घंटे कॉलिंग टाइम, 10.3 घंटे गेमिंग टाइम और 32.7 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम प्रदान करेगी। फोन के साथ आने वाला 80W सुपरवूक चार्जर इसे 30 मिनट में 62 फीसदी तक चार्ज कर देगा।
OPPO A3 5G खरीदने के लिए क्लिक करें
कैमरा: फोन में 50 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-क्लियर कैमरा सिस्टम मिलेगा। कैमरे में एआई क्लैरिटी एन्हांसर, एआई अनब्लर, एआई रिफ्लेक्शन रिमूवर, एआई इरेजर जैसे एआई फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।
खास फीचर्स: फोन स्प्लैश टच सपोर्ट और धूल और पानी से सुरक्षित रहने के लिए IP65 रेटिंग के साथ आएगा। फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, इंफ्रारेड रिमोट कंट्रोल, थर्मल मैनेजमेंट के लिए 6000 एमएम स्क्वायर ग्रेफाइट शीट और 5700 एमएम स्क्वायर अल्ट्रा लार्ज कूलिंग वैपर चेंबर मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।