बोले असर : बल्देवपुरी एक्सटेंशन के पार्क का होगा सौंदर्यकरण
Mathura News - विकास प्राधिकरण सचिव ने दिए अभियंताओं को निरीक्षण के निर्देश, 43 लाख खर्च होंगे-विकास प्राधिकरण सचिव ने दिए अभियंताओं को निरीक्षण के निर्देश, 43 लाख ख

महोली रोड स्थित बल्देवपुरी एक्सटेंशन के वर्षों से प्रतीक्षित राजा महेन्द्र प्रताप पार्क के दिन बहुरने वाले हैं। हिन्दुस्तान समाचार पत्र के बोले मथुरा में इस प्रमुख समस्या के प्रकाशित होने के बाद स्थानीय पार्षद और मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण ने प्रयास तेज कर दिए हैं, ताकि पार्क के सौंदर्यकरण के लिए स्वीकृत 43 लाख रुपये से कार्य प्रारंभ हो सकें। इसके लिए विप्रा के अभियंताओं को स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। बताते चलें कि हिन्दुस्तान समाचार-पत्र द्वारा बोले मथुरा कॉलम में महानगर के महोली रोड स्थित बलदेवपुरी एक्सटेंशन की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। हिन्दुस्तान संवाद में स्थानीय पार्षद राजीव कुमार सिंह के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने राजा महेंद्र प्रताप पार्क के लिए मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण द्वारा 43 लाख रुपये स्वीकृत किए जाने के बाद झूठी शिकायत के आधार पर सौंदर्यकरण में रोड़ा अटकाए जाने का दुखड़ा सुनाया था। स्थानीय लोगों का कहना था कि पार्क का सौंदर्यकरण अत्यंत जरूरी है, जिसमें कुछ लोग अड़ंगा लगा रहे हैं। पार्क का सौंदर्यीकरण न होने की वजह से स्थानीय लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस खबर के प्रकाशित होने के बाद सोमवार को स्थानीय पार्षद राजीव कुमार सिंह ने स्थानीय लोगों के साथ विकास प्राधिकरण के सचिव से मुलाकात कर उनको हकीकत से अवगत कराया। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद प्राधिकरण के सचिव अरविंद कुमार द्विवेदी ने एक्सईएन प्रशांत गौतम और एई अमरदीप गुप्ता को पार्क के सौंदर्यीकरण से पहले निरीक्षण करने के आदेश दिए हैं। अभियंताओं की रिपोर्ट आने के बाद पार्क के सौंदर्यकरण का काम प्रारंभ कर दिया जाएगा।
वर्जन-
बलदेवपुरी एक्सटेंशन के राजा महेंद्र पार्क के सौंदर्यीकरण का कराया जाएगा। इस पार्क की बाउंड्री कई बार जर्जर हो चुकी है, इसलिए इंजीनियरों से ली गई राय के बाद निर्णय लिया जा रहा है कि पार्क की बाउंड्री को पत्थर से बनाया जाए। यह एक मजबूत और टिकाऊ निर्माण सामग्री है। इसलिए बाउंड्री की मरम्मत की आवश्यकता भी नहीं रहेगी। इसके साथ प्राधिकरण पार्क के सौंदर्यीकरण की दिशा में पाथ-वे, इंटर लॉकिंग, झूले और हरियाली के लिए पौधारोपण भी कराया जाएगा।
-अरविंद कुमार द्विवेदी, सचिव मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण, मथुरा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।