1 रुपये सस्ते प्लान में 29 दिन ज्यादा वैलिडिटी, सालभर कॉलिंग, डेटा और SMS भी bsnl rs 1198 vs rs 1199 plan check which plan is more value for money, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़bsnl rs 1198 vs rs 1199 plan check which plan is more value for money

1 रुपये सस्ते प्लान में 29 दिन ज्यादा वैलिडिटी, सालभर कॉलिंग, डेटा और SMS भी

आज हम आपको BSNL के 1198 और 1199 रुपये के प्लान का कंपेरिजन करके बता रहे हैं। आप देख सकते हैं कि इन दोनों प्लान्स की कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है। तो चलिए जानते हैं 1 रुपये अंतर वाले इन प्लान्स में ग्राहकों को क्या-क्या मिलता है...

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 06:15 PM
share Share
Follow Us on
1 रुपये सस्ते प्लान में 29 दिन ज्यादा वैलिडिटी, सालभर कॉलिंग, डेटा और SMS भी

BSNL अपने ग्राहकों को सबसे किफायती कीमतों पर प्रीपेड प्लान्स की पेशकश करता है। प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर चुकी हैं लेकिन बीएसएनएल अभी भी पुरानी और किफायती कीमत पर प्लान्स की पेशकश कर रहा है। वैसे को कंपनी के पास अपने ग्राहकों के लिए ढेर सारे प्रीपेड प्लान्स है, लेकिन यहां हम आपको लंबी वैलिडिटी वाले दो प्लान्स का कंपेरिजन करके बता रहे हैं। हम बात कर रहे हैं बीएसएनएल के 1198 और 1199 रुपये के प्लान की। यहां आप देख सकते हैं कि इन दोनों प्लान्स की कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है। तो चलिए जानते हैं 1 रुपये अंतर वाले इन प्लान्स में ग्राहकों को क्या-क्या मिलता है...

बीएसएनएल का 1199 रुपये का प्लान

यह प्लान 336 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड के लिए अनलिमिटेड कॉल्स के साथ डेली 100 एसएमएस और कुल 24GB डेटा मिलता है। प्लान में 24GB एकमुश्त डेटा मिलता है, अगर यह आपके लिए कम है, तो आप चाहे तो अलग से भी डेटा के लिए अलग से डेटा पैक खरीद सकते हैं। कीमत ओर वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 3.56 रुपये आएगा।

ये भी पढ़ें:365 दिन वैलिडिटी, 600GB तक डेटा; 2000 से कम में बेस्ट हैं ये आठ प्लान
bsnl rs 1198 vs rs 1199 plan

बीएसएनएल का 1198 रुपये का प्लान

यह प्लान पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। अगर आप बार-बार रिचार्ज का झंझट नहीं चाहते और लंबे समय तक अपनी सिम को एक्टिव रखना चाहते हैं, तो इस प्लान के बारे में विचार कर सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को पूरे वैलिडिटी पीरियड यानी 12 महीनों तक हर महीने कॉलिंग के लिए 300 मिनट, हर महीने 30 एमएसएम और हर महीने 3GB डेटा मिलता है। यानी पूरे 12 महीनों में ग्राहकों को कुल 36GB डेटा मिलेगा। कीमत ओर वैलिडिटी के हिसाब से देखा जाए, तो प्लान में रोज का खर्च 3.28 रुपये आएगा।

ये भी पढ़ें:पहली बार इतना सस्ता यह ओप्पो फोन, सीधे ₹13000 की छूट, 32 हजार में हुआ था लॉन्च

कौन सा प्लान ज्यादा बेहतर

दोनों ही प्लान किफायती कीमत पर आते हैं। यहां साफ देखा जा सकता है कि दोनों की कीमत में केवल 1 रुपये का अंतर है। लेकिन 1 रुपये कम में 1198 रुपये का प्लान अपने ग्राहकों को पूरे 29 दिनों की ज्यादा वैलिडिटी प्रदान कर रहा है। अगर आप बीएसएनएल को सेकेंडरी सिम के तौर पर यूज कर रहे हैं और उसे पूरे सालभर एक्टिव रखना चाहते हैं, तो बीएसएनएल के 1198 रुपये के प्लान पर जा सकते हैं। लेकिन अगर आप अनलिमिटेड कॉलिंग चाहते हैं, तो 1199 रुपये का प्लान आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।