mp minister vishwas sarang attacks Rahul Gandhi on his remarks against election commission in America मैच्योर कब होंगे;विदेश में EC पर उठाया सवाल,मोहन सरकार के मंत्री ने राहुल को सुनाया, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़mp minister vishwas sarang attacks Rahul Gandhi on his remarks against election commission in America

मैच्योर कब होंगे;विदेश में EC पर उठाया सवाल,मोहन सरकार के मंत्री ने राहुल को सुनाया

  • कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विदेश में दिए अपने बयान को लेकर फिर चर्चा में हैं। राहुल इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बॉस्टन यूनिवर्सिटी में दिए अपने भाषण में भारत के चुनाव आयोग पर सवाल उठा दिया। इसपर अब मोहन सरकार के मंत्री ने उन्हें आड़े हाथों लिया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, भोपालMon, 21 April 2025 01:28 PM
share Share
Follow Us on
मैच्योर कब होंगे;विदेश में EC पर उठाया सवाल,मोहन सरकार के मंत्री ने राहुल को सुनाया

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विदेश में दिए अपने बयान को लेकर फिर चर्चा में हैं। राहुल इस समय अमेरिका के दौरे पर हैं। उन्होंने वहां के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बॉस्टन यूनिवर्सिटी में दिए अपने भाषण में भारत के चुनाव आयोग पर सवाल उठा दिया। इसपर मोहन सरकार के मंत्री ने उन्हें आड़े हाथों लिया है। एमपी सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी की समझदारी पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह कब मैच्योर होंगे। अगर चुनाव आयोग ने समझौता किया है तो आप और आपका परिवार कैसे सांसद बन गया, कैसे कांग्रेस ने दो राज्यों में सरकार बना ली?

राहुल गांधी के अमेरिका में चुनाव आयोग पर दिए बयान पर विश्वास सारंग ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि वह कब परिपक्व होंगे। उन्होंने हमेशा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत को बदनाम करने की कोशिश की है। उन्होंने एक बार फिर अमेरिका में भारतीय संवैधानिक प्रणाली और एजेंसी को बदनाम किया, जिसे राजद्रोह माना जाता है। वह भारतीय धरती पर भारतीय एजेंसियों के खिलाफ बोल सकते हैं। अगर यह चुनाव आयोग की गलती थी तो वह सांसद कैसे बन पाए,प्रियंका गांधी कैसे जीतीं,सोनिया गांधी लंबे समय से सांसद हैं और कांग्रेस 2 राज्यों में कैसे जीत पाई? मेरा मानना ​​है कि राहुल गांधी का यह कदम राजद्रोह का कार्य है।

अमेरिका में एक कार्यक्रम में बोलते हुए,लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में राज्य में वयस्कों की तुलना में अधिक लोगों ने मतदान किया। उन्होंने कहा,"चुनाव आयोग ने हमें शाम 5:30 बजे तक मतदान का आंकड़ा दिया और शाम 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच,65 लाख मतदाताओं ने मतदान किया। यह शारीरिक रूप से असंभव है। एक मतदाता को वोट देने में लगभग 3 मिनट लगते हैं और यदि आप गणित करते हैं,तो इसका मतलब होगा कि मतदाताओं की लाइनें रात 2 बजे तक थीं,लेकिन ऐसा नहीं हुआ।"

गांधी ने कहा,"जब हमने उनसे वीडियोग्राफी मांगी,तो उन्होंने न केवल इनकार किया,बल्कि उन्होंने कानून भी बदल दिया,ताकि अब हमें वीडियोग्राफी मांगने की अनुमति न हो।" उन्होंने आगे कहा,"यह हमें बहुत स्पष्ट है कि चुनाव आयोग समझौता कर चुका है और यह बहुत स्पष्ट है कि सिस्टम में कुछ गड़बड़ है। मैंने यह बात कई बार कही है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।