By-election Process Begins in Koundhiyara After Panchayat Head s Death प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू, Gangapar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGangapar NewsBy-election Process Begins in Koundhiyara After Panchayat Head s Death

प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू

Gangapar News - कौंधियारा के ग्राम पंचायत एकौनी, बकरावा और बड़गोहना कला में प्रधान के निधन के बाद उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। महिला सीट के लिए एकौनी में सात पर्चे लिए गए, जबकि पुरुष सीट के लिए बकरावा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गंगापारMon, 21 April 2025 08:10 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू

कौंधियारा, हिन्दुस्तान संवाद। विकास खंड कौंधियारा अन्तर्गत ग्राम पंचायत एकौनी, बकरावा, बड़गोहना कला में वर्तमान प्रधान के निधन के बाद उप चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई। जिसमें दो ग्राम पंचायत सदस्यों के चुनाव होंगे।

सोमवार को ग्राम पंचायत एकौनी में महिला सीट के लिए सात पर्चा वहीं पुरुष सीट के लिए ग्राम पंचायत बड़गोहना कला और ग्राम पंचायत बकरावा में क्रमशः नौ पर्चा और तीन पर्चा लिया गया। जबकि नचना और कुलमाई में ग्राम पंचायत सदस्य के लिए एक भी पर्चा नहीं लिया गया। जानकारी देते हुए एडीओ पंचायत प्रेमचंद सिंह ने बताया कि 21अप्रैल को नामांकन व 24 अप्रैल को नाम वापसी और उसी दिन चुनाव चिह्न का आवांटन भी होगा। आगामी दो मई को मतदान और पांच मई को मतगणना होगी। आरओ केके सिंह व एआरो एडीओ अशोक कुमार सिंह चुनावी प्रक्रिया की देखरेख करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।