bjp file complaint against congress leader kanhaiya kumar for his statement on rss पीएम मोदी और RSS पर ये दो शब्द बोल कर फंसे कन्हैया कुमार, बीजेपी ने थाने में की शिकायत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़bjp file complaint against congress leader kanhaiya kumar for his statement on rss

पीएम मोदी और RSS पर ये दो शब्द बोल कर फंसे कन्हैया कुमार, बीजेपी ने थाने में की शिकायत

  • मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो शिकायत बीजेपी ने कन्हैया कुमार के खिलाफ थाने में की है उसमें कहा है कि कांग्रेस नेता ने 'मोदी जी संघी और आरएसएस आतंकवादी' कहा है जो कि उनकी नजर आपत्तिजनक है। इन्हीं दो शब्दों को लेकर बीजेपी के मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 13 April 2025 02:01 PM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी और RSS पर ये दो शब्द बोल कर फंसे कन्हैया कुमार, बीजेपी ने थाने में की शिकायत

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती हैंं। कन्हैया कुमार नए कानूनी झंझट में फंस सकते हैं। दरअसल बीजेपी ने पटना में कन्हैया कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पटना के कोतवाली थाने में कन्हैया कुमार के खिलाफ यह शिकायत दर्ज करवाई गई है। कहा जा रहा है कि हाल ही में आरएसएस के खिलाफ दिए गए एक बयान को लेकर बीजेपी, कन्हैया कुमार से खफा है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जो शिकायत बीजेपी ने कन्हैया कुमार के खिलाफ थाने में की है उसमें कहा है कि कांग्रेस नेता ने 'मोदी जी संघी और आरएसएस आतंकवादी' कहा है जो कि उनकी नजर आपत्तिजनक है। इन्हीं दो शब्दों को लेकर बीजेपी के मीडिया सेल के अध्यक्ष दानिश इकबाल ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।

ये भी पढ़ें:लड़का मेरे पास है, 10 लाख दो वरना.., बिहार में फिरौती के लिए छात्र का अपहरण

कोतवाली थाने में यह भी कहा गया है कि कन्हैया कुमार बार-बार ऐसे शब्दों का प्रयोग करते हैं जिससे देश की जनता और बीजेपी से जुड़े लोगों की भावनाएं आहत होती हैं। हालांकि, अभी इसे लेकर पुलिस या कन्हैया कुमार की तरफ से कुछ भी नहीं कहा गया है।

आपको बता दें कि एक न्यूज चैनल से साक्षात्कार में हाल ही में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने यह टिप्पणी की थी। याद दिला दें कि इससे पहले भी कन्हैया कुमार ने आरएसएस की तुलना आतंकवादी संगठन आईएसआईएस से की थी। इस बयान को लेकर भी काफी हंगामा मचा था।

ये भी पढ़ें:बिहार में गला काट कर युवक की हत्या, सिर भी ले भागे अपराधी; हड़कंप
ये भी पढ़ें:पहले रोका फिर बाइक से पीछा कर दवा कारोबारी को गोली मार दी, बिहार में खून खराबा