Drinking Water Crisis in Brindawanpur Village Due to Broken Solar Water Pump बृंदावानपुर गांव में जल संकट सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार एक वर्ष से खराब, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsDrinking Water Crisis in Brindawanpur Village Due to Broken Solar Water Pump

बृंदावानपुर गांव में जल संकट सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार एक वर्ष से खराब

गालूडीह के बृंदावानपुर गांव में एक साल से खराब पड़ी सोलर जलमीनार ने पेयजल संकट को बढ़ा दिया है। यह जलमीनार पहले गांव का मुख्य जल स्रोत थी, लेकिन अब अधिकांश ग्रामीणों को पानी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 13 April 2025 02:02 PM
share Share
Follow Us on
बृंदावानपुर गांव में जल संकट सौर ऊर्जा से संचालित जलमीनार एक वर्ष से खराब

गालूडीह। हेंदलजुली पंचायत के बृंदावानपुर गांव के क्लब घर के सामने स्थापित सोलर जलमीनार पिछले एक वर्ष से खराब पड़ी है, जिससे गांव में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। यह जालमीनार एक समय पर पूरे गांव के लिए पेयजल का मुख्य स्रोत थी, लेकिन अब इसके बंद हो जाने से अधिकांश ग्रामीणों को पानी की भारी तंगी का सामना करना पड़ रहा है।मुख्यमंत्री जालमीनार से सिर्फ कुछ घरों को ही सीमित मात्रा में पानी मिल पा रहा है, जबकि शेष परिवारों को रोजाना पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। यह स्थिति गर्मियों में और भी विकट हो गई है, जब जलस्तर नीचे चला जाता है।इधर ग्रामीणों ने कहा इस जालमीनार की खराबी के बारे में कई बार प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) और ग्राम पंचायत के मुखिया मिर्जा हांसदा को ग्राम सभा बैठक में दोनों को मौखिक रूप से अवगत कराया गया है, लेकिन अब तक कोई सुधारात्मक कदम नहीं उठाया गया है। इससे गांव में शासन और प्रशासन के प्रति नाराजगी बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।