Domestic Dispute Leads to Tragic Suicide of 32-Year-Old Woman in Chaibasa घरेलू विवाद में महिला ने खाया जहर,मौत, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsDomestic Dispute Leads to Tragic Suicide of 32-Year-Old Woman in Chaibasa

घरेलू विवाद में महिला ने खाया जहर,मौत

चाईबासा के सानकुचिया गांव में घरेलू विवाद के चलते 32 वर्षीय तिरसी कारवा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पति के काम पर जाने के बाद तिरसी ने जंगल में जाकर जहरीला फल खा लिया। गंभीर स्थिति में घर वापस आई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSun, 13 April 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
घरेलू विवाद में महिला ने खाया जहर,मौत

चाईबासा। घरेलू विवाद में टोंटो थाना अंतर्गत सानकुचिया गांव निवासी रसाय कारवा की पत्नी 32 वर्षीय तिरसी कारवा ने जहर खाकर जान दे दी। जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह में किसी बात को लेकर मृतिका का पति के साथ विवाद हो गया था। उसके पति दूसरे गांव में काम करने के लिए चला गया। दोपहर में खाना खाने के बाद मृतिका जंगल की ओर चली गई और वहां पर जहरीला फल खा लिया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गई। वह किसी तरह घर आकर खटिया में सो गई। उसके नाक और मुंह से झाग निकलने लगा ।यह देखकर उसके बच्चे आसपास के लोगों को बुलाकर लाया । मृतका के पति को घटना की सूचना दी गई। जब उसका पति घर आया तो पत्नी को मरा पाया ।इसके बाद ग्रामीण मुंडा के द्वारा पुलिस को घटना की सूचना दी गई ।पुलिस घटना स्थल पर आ कर शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गयी।रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस सदर अस्पताल लाइ। मृतिका का पति रसाय कारवा ने बताया कि घर में कोई नहीं था। उसी समय जंगल जा कर वह जहर खा लिया,जिससे उसकी मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।