Chakulia Two-Day Chhadak Puja Begins at Simdeshwar Temple with Traditional Rituals चाकुलिया: सिमदी के सिमदेश्वर मंदिर में दो दिवसीय चड़क पूजा शुरू,भोक्ता उड़ान कल, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsChakulia Two-Day Chhadak Puja Begins at Simdeshwar Temple with Traditional Rituals

चाकुलिया: सिमदी के सिमदेश्वर मंदिर में दो दिवसीय चड़क पूजा शुरू,भोक्ता उड़ान कल

चाकुलिया प्रखंड के सिमदी गांव के सिमदेश्वर मंदिर में रविवार से दो दिवसीय चड़क पूजा शुरू हुई। पहले दिन श्रद्धालुओं ने पूजा की और रात में छऊ नृत्य का कार्यक्रम होगा। 14 अप्रैल को विभिन्न कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSun, 13 April 2025 02:05 PM
share Share
Follow Us on
चाकुलिया: सिमदी के सिमदेश्वर मंदिर में दो दिवसीय चड़क पूजा शुरू,भोक्ता उड़ान कल

चाकुलिया: चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत सिमदी पंचायत के सिमदी गांव स्थित सिमदेश्वर मंदिर में रविवार से दो दिवसीय चड़क पूजा शुरू हुई है। पहले दिन मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की। रात्रि में छऊ नृत्य का कार्यक्रम आयोजित होगा। सिमदी के ग्राम प्रधान सह मंदिर कमेटी के अध्यक्ष कोकिल चंद्र महतो ने बताया कि 14 अप्रैल को मंदिर परिसर में भोक्ताओं द्वारा जीभ फोड़, भोक्ता उड़ान, रजनी फोड़ जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर के पास स्थित तालाब में भोक्ता स्नान कर पूजा करेंगे। इसके बाद वहां से भोक्ता जमीन पर लोटते हुए मंदिर आएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। कई भोक्ता कांटों पर लेट कर मंदिर आएंगे। भोक्ता उड़ान में भी अनेक भोक्ता भाग लेंगे। मंदिर कमेटी द्वारा श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।