hanuman jayanti procession stone pelting in guna case against 25 हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव के बाद ऐक्शन में पुलिस, गुना में 25 केस दर्ज; 9 गिरफ्तार, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़hanuman jayanti procession stone pelting in guna case against 25

हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव के बाद ऐक्शन में पुलिस, गुना में 25 केस दर्ज; 9 गिरफ्तार

  • मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी हुई। इस मामले पर पुलिस ऐक्शन मोड में नजर आ रही है। अब इस मामले के बाद को लेकर एफआईआर दर्ज हुई है।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 01:55 PM
share Share
Follow Us on
हनुमान जयंती जुलूस पर पथराव के बाद ऐक्शन में पुलिस, गुना में 25 केस दर्ज; 9 गिरफ्तार

मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर निकाले जा रहे जुलूस पर पत्थरबाजी हुई। इस मामले पर पुलिस ऐक्शन मोड में नजर आ रही है। अब इस मामले के बाद को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाहा की शिकायत पर पांच नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया है। इस घटना में अब तक 9 लोगों को गिफ्तार किया गया है। पत्थरबाजी की घटना के विरोध में आज रविवार को करणी सेना ने गुना बंद का आह्वान किया है। आरोपियों पर हत्या के प्रयास, मारपीट, तोड़फोड़, बलवा की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा पार्षद ने अपनी शिकायत में गोली चलने तक की बात कही है।

शनिवार को हनुमान जयंती पर शाम 4 बजे शिवाजी नगर माता मंदिर से जुलूस निकाला जा रहा था। जुलूस में आगे डीजे चल रहा था और पीछे युवा नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। यह जुलूस शाम लगभग 7:30 बजे कर्नलगंज इलाके में पहुंचा और मस्जिद के सामने रुका। थोड़ी देर बाद यहीं पर जुलूस के ऊपर पत्थर फेंका गया। इसी के बाद हालत बिगड़ गए। दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को वहां से खदेड़ा। देर रात केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एसपी संजीव कुमार से बात कर हालात की जानकारी ली।

पथराव के बाद जुलूस में शामिल लोग हनुमान चौराहे पर पहुंचे। यहां उन्होंने चक्काजाम शुरू कर दिया। प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझाकर कोतवाली थाने जाने को कहा। इसके बाद प्रदर्शनकारी कोतवाली थाने के लिए रवाना हुए और चक्काजाम खत्म किया। कलेक्टर किशोर कान्याल और एसपी संजीव कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा लिया। उन्होंने दोनों पक्षों से बात की। भाजपा पार्षद ओमप्रकाश कुशवाह गब्बर ने एफआईआर दर्ज करवाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।