NCERT Books in Uttarakhand More Expensive than Delhi Parents Burdened उत्तराखंड एनसीईआरटी की किताब दिल्ली एनसीईआरटी से मंहगी, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsNCERT Books in Uttarakhand More Expensive than Delhi Parents Burdened

उत्तराखंड एनसीईआरटी की किताब दिल्ली एनसीईआरटी से मंहगी

उत्तराखंड में कक्षा 2 की हिंदी पाठ्यपुस्तक एनसीईआरटी की कीमत दिल्ली से 30 रुपए अधिक है। दोनों किताबें समान पन्नों और अध्यायों वाली हैं। खंड शिक्षा अधिकारी के अनुसार, यह अंतर फ्रेंचाइजी और प्रिंटिंग के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरSun, 13 April 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड एनसीईआरटी की किताब दिल्ली एनसीईआरटी से मंहगी

खटीमा उत्तराखंड एनसीईआरटी की किताब दिल्ली एनसीईआरटी से ज्यादा मंहगी है।कक्षा 2 की हिंदी सारंगी 30 रुपए ज्यादा महंगी है। सीबीएसई में कक्षा 2 में चलने वाली हिंदी की दिल्ली एनसीईआरटी की पाठयपुस्तक की कीमत 65 रुपए है जबकि उत्तराखंड में चलने वाली एनसीईआरटी की कक्षा 2 की हिंदी की वही पाठयपुस्तक सारंगी की कीमत 95 रुपए है जबकि दोनों ही किताब में सभी चैप्टर एक समान है ,पन्नों की संख्या भी एक ही है,किताब के अंदर के लिखा आमुख भी एक ही है बस बाहरी कवर अलग अलग है।दोनों किताबों में कीमत में 30 रुपए का अंतर का बोझ उत्तराखंड के अभिभावकों पर पड़ रहा है। इस बारे में जब खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उत्तराखंड एनसीईआरटी को फ्रेंचायजी लेने और प्रिंटिंग का खर्च पढ़ने से किताबों के दामों में ये अंतर है। सवाल ये है कि सरकार इतने अंतर में किताबों को उत्तराखंड के अभिभावकों को थोप कर मुनाफा कमाने में लगी है और अभिभावक इन किताबों को खरीदने में मजबूर है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।