16 अप्रैल को होनी थी शादी, 13 को ही निकाली गई अर्थी; बिहार के सुपौल में दर्दनाक हादसा
- किशोर अपने घर से निकलकर एनएच 27 सड़क पर चढ़ा उसी वक्त सिमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहा अज्ञात चार चक्का वाहन ने ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उसे कुचल दिया।

बिहार के सुपौल के प्रतापगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर उतर पंचायत के दुअनिया गांव से गुजरने वाली एनएच 27 पर शनिवार की रात अज्ञात वाहन के ठोकर से एक युवक की मौत हो गई। 16 अप्रैल को उसकी शादी होने वाली थी घटना रात 11 बजे के करीब की बताई जाती है। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने रात में तीन घंटे तक एनएच को जाम कर वाहनों की आवाजाही को बाधित कर दिया। प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास से ग्रामीणों को समझा बुझा कर जाम हटाया गया।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के भवानीपुर उत्तर पंचायत के वार्ड 2 दुआनियाँ गांव स्थित राम टोला निवासी दिलीप राम का 25 वर्षीय पुत्र किशोर कुमार राम रात के साढ़े दस बजे खाना खाकर रोज की तरह अपने रिश्तेदार पड़ोसी के घर सोने जा रहा था। जैसे ही किशोर अपने घर से निकलकर एनएच 27 सड़क पर चढ़ा उसी वक्त सिमराही से फारबिसगंज की ओर जा रहा अज्ञात चार चक्का वाहन एक ट्रक को ओवरटेक कर आगे निकलने के चक्कर मे सड़क के किनारे खड़े किशोर को जोरदार ठोक्कर मार दी। ठोक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग घटना स्थल पर पहुंचे तो किशोर को घायल देख हतोत्साहित हो गये। आनन फानन में घायल किशोर को इलाज के लिए पीएचसी प्रतापगंज लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने रो रो कर बताया कि मृतक किशोर और उसके छोटे भाई अजय कुमार की शादी एक साथ 16 अप्रैल को होने वाली थी। मृतक किशोर दो भाई एक बहन में सबसे बड़ा था। जवान बेटे की मौत से जहां पिता दिलीप राम बेसुध बने हैं वहीं माता तारा देवी का रो रो कर बूरा हाल बना हुआ है। कौन जानता था कि 16 अप्रैल को किशोर की होने वाली शादी के पहले हीं जीवन के सारे अरमानों को ध्वस्त कर घर से उसकी अर्थी निकलेगी।
किशोर के मौत की खबर रात में हीं ग्रामीणों को लगते ही लोग आक्रोशित हो गए। सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख कर एनएच 27 को जाम कर दिया। जिसकी सूचना थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष प्रमोद झा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच घटना की विस्तृत जानकारी ले जाम को हटाने का प्रयास किया। जाम नही हटने पर इसकी जानकारी सीओ आशु रंजन को भी दी गई। सीओ रंजन भी घटना स्थल पर पहुंच ग्रामीणों से जाम हटाने का हर संभव प्रयास किया। जामकर्ताओ ने प्रशासन की एक बात नही मानी। वह वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग पर अड़ सड़क को तीन घंटे तक जाम रखा। जिससे जामस्थल के दोनों ओर लम्बी दूरी तक जाने वालों वाहनों की लम्बी लाईन लग गई।
पास खडी पुलिस गश्तीदल मोबाइल चलाते रहे
लोगों का आक्रोश इस बात से भी था कि घटनास्थल की कुछ दूरी पर हीं पुलिस गश्ती गाडी खडी थी। बावजूद इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी गश्ती गाड़ी घटनास्थल पर आना मुनासिब नहीं समझा। जब कुछ लोग गश्तीदल को घटना के बारे में बोलने गये तो देखा कि गाड़ी में बैठे सभी पुलिसकर्मी मोबाइल चला रहे थे। अगर समय रहते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच जाती तो टक्कर मार कर भाग रहे वाहन को पकड़ा जा सकता था। पुलिस की लापरवाही देख कर हीं ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे भी लगाये।
घनी बस्ती के बावजूद एन एच आई नहीं लगा रहा वेरिकेटिंग
जाम कर रहे लोगो ने घटनास्थल पर पहुंचे सीओ आशुरंजन और थानाध्यक्ष झा को बताया कि एनएच किनारे बसा राम टोला एक बहुत बड़ी घनी बस्ती है। इस जगह पर इससे पहले भी कई बार बड़ी घटना घट चुकी है। हमलोगों ने एनएचआई से बैरिकेटिंग की मांग की थी। लेकिन इस पर एनएचएआई के द्वारा आज तक इस समस्या के समाधन पर कोई पहल नही किया गया। लोगों की बात सून सीओ आक्रोशित लोगों को आश्वस्त किया कि आपकी मांग को पूरा करवाने के लिए संबंधित सड़क विभाग एन एच आई से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करवाया जायेगा।
प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जनप्रतिनिधि मुखिया प्रताप बिराज, सरपंच मजीद साफी सहित कई गणमान्य लोगों के सहयोग से तीन घंटे बाद सड़क से जाम हटवाया । वही पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रात में ही सुपौल भेजा दिया।