Chaos on Hanuman Jayanti in Nepal, army deployed clashes between two communities curfew नेपाल में हनुमान जयंती पर बवाल, दो समुदायों में झड़प के बाद सेना उतरी; आज 12 बजे रात तक कर्फ्यू, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chaos on Hanuman Jayanti in Nepal, army deployed clashes between two communities curfew

नेपाल में हनुमान जयंती पर बवाल, दो समुदायों में झड़प के बाद सेना उतरी; आज 12 बजे रात तक कर्फ्यू

  • नेपाल के छपकैया में दो समुदाय के बीच हुए भिड़ंत के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रक्सौल बॉर्डर स्थित मैत्री पुल पर एसएसबी को हाई अलर्ट किया गया है। वीर गंज में 12 बजे रात तक कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। हनुमान जयंती पर दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 01:31 PM
share Share
Follow Us on
नेपाल में हनुमान जयंती पर बवाल, दो समुदायों में झड़प के बाद सेना उतरी; आज 12 बजे रात तक कर्फ्यू

हनुमान जयंती पर पड़ोसी देश नेपाल में दो समुदाय के बीच झड़प के बाद भारी बवाल हुआ। वीरगंज में उपद्रवी तत्वों ने कही गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया। हिंसकर झड़प, तोड़फोड़, पथराव और आगजनी के बाद हालात बेकाबू होने पर सेना को तैनात कर दिया गया है। एहतियाती कदम उठाते हुए आज रविवार रात 12 बजे तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। हालात को देखते हुए भारतीय सीमा पर एसएसबी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। शनिवार को वीरगंज में शोभा यात्रा जुलूस के दौरान दो समुदाओं के बीच झड़प हो गई।

नेपाल के छपकैया में दो समुदाय के बीच हुए भिड़ंत के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए रक्सौल बॉर्डर स्थित मैत्री पुल पर एसएसबी को हाई अलर्ट किया गया है। डीएसपी धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि बॉर्डर पर तैनात एसएसबी 47 बटालियन के साथ सीमा से सटे ईलाके में पुलिस को अलर्टकिया गया है। सुरक्षाकर्मियों को सीमा से प्रवेश करने वाले संदिग्ध व्यक्ति पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है। रक्सौल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजीव नंदन सिन्हा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुये उच्च अधिकारियों के निर्देश पर शहर सहित बॉर्डर इलाके में सघन पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है।

इधर, हनुमान जयंती के अवसर पर नेपाल के वीरगंज में निकाले गए शोभा यात्रा जुलूस के क्रम में दो समुदाय के बीच हुई झड़प में एसपी गौतम मिश्र, इंस्पेक्टर बाबू राम पुडासैनी, नेपाल आर्म्ड फोर्स के डीएसपी देवेंद्र सिंह सहित 25 पुलिसकर्मी व 15 प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए वीरगंज के नारायणी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झड़प के दौरान कई बाइक फूंक दिए गए। आधा दर्जन दुकानों में आग लगा दी गई। पुलिस ने स्थिति नियंत्रण को ले कर लाठिया चटकाई और दर्जनों चक्र अश्रु गैस के गोले दागे। पथराव के विरोध में वीरता चौक सहित जगह जगह टायर जला कर प्रदर्शन किया है।

वीरगंज में लगे कर्फ्यू को आज दोपहर 12 से बढ़ाकर रात 12 बजे तक कर दिया गया है। परसा जिले के डीएम गणेश आर्याल के नेतृत्व में हुई सर्वदलीय बैठक व सुरक्षा समिति की बैठक के बाद यह फैसला लिया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि केवल आवश्यक सेवाओं में लगे वाहन व व्यक्ति को वैध पहचान पत्र।व अनुमति पत्र के साथ जाने की इजाजत होगी।घटना के बाद आए वीरगंज में तनाव की स्थिति बनी हुई है। आज भी वीरगंज में एक चार पहिया वाहन में आग लगा दी गयी।

हालात पर नियंत्रण के लिए नेपाल सेना के जवान व नेपाल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान चप्पे चप्पे पर तैनात हैं। सड़कों पर लगातार गश्त की जा रही है। कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ व जांच कर रही है। वहीं घटना में घायलों का इलाज चल रहा है। उल्लेखनीय है कि वीरगंज में हनुमान जयंती के अवसर पर निकली शोभा यात्रा के दौरान शनिवार को दो समुदाय के बीच हिंसक झड़प, तोड़फोड़ व पथराव की घटना हुई थी। आगजनी भी की गई थी। कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था जिसमें पुलिस अधिकारी व आम लोग घायल हो गए थे। इधर, घटना के बाद से भारत-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गयी है। एसएसबी व पुलिस को हाई अलर्ट किया गया है। मैत्री पुल पर पूरी चौकसी बरती जा रही है।

बॉर्डर पर फंसे हैं लोग

नेपाल के वीरगंज में कर्फ्यू जारी होने रक्सौल बॉर्डर पर पर्यटक ,आम लोग फंसे हुए हैं।पश्चिम बंगाल से पोखरा जाने के लिए आए बाइक राइडर राजेश साह ने बताया कि हम अपनी टीम के साथ शनिवार को ही यहां पहुंचे।कर्फ्यू और कस्टम बन्द रहने से नेपाल नहीं जा पा रहे।वहीं,वीरगंज के अभिषेक झा मुश्किलों के बीच रक्सौल पहुंचे,जहां से वे पटना से फ्लाइट पकड़ने के लिए निजी वाहन भाड़ा पर ले कर रवाना हुए।उन्होंने बताया कि शनिवार को ही उन्हें दिल्ली के लिए निकलना था,लेकिन,कर्फ्यू लग गया।