Entry-exit will be made on Ghaziabad elevated road to go to AIIMS Satellite Centre, many areas will get convenience एम्स सेटेलाइट सेंटर जाने को एलिवेटेड रोड पर बनेंगे एंट्री-एग्जिट, गाजियाबाद के इन इलाकों को होगी सहूलियत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Entry-exit will be made on Ghaziabad elevated road to go to AIIMS Satellite Centre, many areas will get convenience

एम्स सेटेलाइट सेंटर जाने को एलिवेटेड रोड पर बनेंगे एंट्री-एग्जिट, गाजियाबाद के इन इलाकों को होगी सहूलियत

गाजियाबाद के वसुंधरा में एम्स के सेटेलाइट सेंटर जाने के लिए राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर प्रवेश और निकास मार्ग बनाने की योजना रफ्तार पकड़ेगी। इसकी डीपीआर जीडीए बनाएगा और लागत का भुगतान आवास एवं विकास परिषद करेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 02:25 PM
share Share
Follow Us on
एम्स सेटेलाइट सेंटर जाने को एलिवेटेड रोड पर बनेंगे एंट्री-एग्जिट, गाजियाबाद के इन इलाकों को होगी सहूलियत

गाजियाबाद के वसुंधरा में एम्स के सेटेलाइट सेंटर जाने के लिए राजनगर एक्सटेंशन एलिवेटेड रोड पर प्रवेश और निकास मार्ग बनाने की योजना रफ्तार पकड़ेगी। इसकी डीपीआर जीडीए बनाएगा और लागत का भुगतान आवास एवं विकास परिषद करेगी।

आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने शनिवार को जीडीए अधिकारियों से इसे लेकर चर्चा की। इससे सेंटर आने वाले मरीजों के साथ इंदिरापुरम, वसुंधरा और वैशाली में रहने वाले लाखों लोगों को सहूलियत होगी। वसुंधरा सेक्टर सात में आवास एवं विकास परिषद की 10 एकड़ जमीन पर एम्स का सेंटर बनेगा। सेंटर के साथ एलिवेटेड रोड पर दिल्ली से आने और दिल्ली जाने वाले वाहनों के लिए निकास और प्रवेश मार्ग बनाने की कवायद भी शुरू हुई थी।

ये भी पढ़ें:अप्राकृतिक सेक्स और रेप केस में एम्स के डॉक्टर को झटका, अदालत ने खारिज की अर्जी

आवास आयुक्त डॉ. बलकार सिंह ने जीडीए वीसी अतुल वत्स और अन्य अधिकारियों के साथ वसुंधरा में प्रवेश और निकास मार्ग बनाने के लिए निरीक्षण किया। इस दौरान आवास आयुक्त ने कहा कि जीडीए के स्तर से इसकी डीपीआर बनाई जाए। निर्माण में जो लागत आएगी, उसका भुगतान परिषद करेगी। दरअसल, एलिवेटेड रोड पर वसुंधरा और इंदिरापुरम से दिल्ली जाने और दिल्ली से आ रहे लोगों के लिए यहां उतरने की सुविधा नहीं है। मार्ग बनने से कनेक्टिविटी मजबूत होगी और मरीजों का सेंटर तक पहुंचना आसान होगा।

सिद्धार्थ विहार भी जुड़ेगा

परिषद की योजना है कि सिद्धार्थ विहार के लोगों को वसुंधरा और इंदिरापुरम से जोड़ा जाए। इसके लिए हिंडन नदी के किनारे बंधे का चौड़ीकरण करने और बंधे के ऊपर सड़क के अलावा नए पुल भी बनाए जाएंगे। आवास आयुक्त ने इसका भी निरीक्षण किया। अभी सिद्धार्थ विहार के लोग एनएच-नौ से दिल्ली जाते हैं और छिजारसी व नोएडा सेक्टर 62 कट पर भारी जाम लगता है। वसुंधरा से कनेक्टिविटी होने और एलिवेटेड रोड के प्रवेश व निकास मार्ग बननने पर सिद्धार्थ विहार की कनेक्टिविटी भी मजबूत हो जाएगी।

150 भूखंडों की प्रस्तावित योजना की जानकारी ली

सिद्धार्थ विहार के निरीक्षण के दौरान आवास आयुक्त ने यहां 150 प्लॉटों की प्रस्तावित योजना की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ी सभी औपचारिकताएं पूरी कर प्लॉटों के लिए रजिस्ट्रेशन जल्द खोले जाएं। इसके साथ ही वसुंधरा योजना में वर्षों से अवैध कब्जे से खाली कराई जमीन का भूउपयोग कर यहां भी आवासीय प्लॉट की योजना में तेजी लाने के निर्देश दिए।

स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनेगा

आवास आयुक्त ने कहा कि वसुंधरा योजना में अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाने की योजना तैयार की जाए। इसके आसपास मेला ग्राउंड बनाया जाए। उन्होंने वसुंधरा तथा सिद्धार्थ विहार में कूड़ा निस्तारण के लिए जमीन चिह्नित करने की बात कही।

सेक्टर सात, आठ होंगे आबाद

वसुंधरा योजना में सेक्टर सात और आठ में परिषद की खाली जमीन पर भी जल्द योजना लाई जाएगी। यहां पर ग्रुप हाउसिंग और व्यावसायिक प्लॉट काटे जाने की योजना तैयार की जाएगी।

डॉ. बलकार सिंह, आवास आयुक्त, ''एलिवेटेड रोड पर प्रवेश और निकास मार्ग बनने से एम्स सेंटर आने वालों को लाभ होगा। वहीं, आसपास की आबादी को भी सुविधा होगी। जीडीए अधिकारियों से इस पर बात हुई है।''

हिंडन एयरपोर्ट रोड जल्द होगा चौड़ा

गाजियाबाद में हिंडन एयरपोर्ट रोड का चौड़ीकरण जल्द होगा। आवास आयुक्त ने शनिवार को मार्ग का निरीक्षण किया और आवास एवं विकास परिषद के अधिकारियों को चौड़ीकरण के लिए जमीन देने के निर्देश दिए।

एयरपोर्ट कट से एयरपोर्ट मार्ग के दोनों ओर होटल, मॉल, रेस्तरां व कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स खोलने की योजना में भी तेजी लाने की बात कही। एयरपोर्ट से रोजाना दो हजार से अधिक यात्रियों की आवाजाही होती है। रोड महज 24 मीटर होने से आवाजाही में परेशानी होती है।

प्रशासन ने परिषद से चार लेन की सड़क के लिए जमीन मांगी थी, क्योंकि रोड के दोनों तरफ परिषद की अजंतापुरम योजना प्रस्तावित है। आवास आयुक्त मौके पर जाकर वस्तुस्थिति देखी। उन्होंने परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क चौड़ीकरण के लिए जमीन ट्रांसफर करने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी करें। अजंतापुरम योजना में इस रोड के दोनों ओर कॉमर्शियल प्लॉट्स का लेआउट बनाएं, ताकि यहां होटल, मॉल, शापिंग कॉम्प्लेक्स और रेस्तरां खोले जा सकें।