थाना प्रभारियों व विवचकों को दिए गए स्मार्ट फोन
Shravasti News - श्रावस्ती में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने सभी थाना प्रभारियों और विवेचकों को स्मार्ट फोन दिए। ये फोन विवेचना कार्यों में पारदर्शिता और तकनीकी दक्षता बढ़ाने के लिए उपयोग किए जाएंगे। अधिकारियों को...

श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया की ओर से सभी थाना प्रभारियों व विवेचकों को स्मार्ट फोन दिया गया। जिसका उपयोग विवेचना कार्यों में पारदर्शिता, तकनीकी दक्षता व समयबद्ध कार्यवाही हो सकेगी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक की ओर से उपस्थित अधिकारियों को तकनीकी संसाधनों के प्रभावी उपयोग के माध्यम से अपराध नियंत्रण व जनता की सेवा में और अधिक तत्परता से कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक से लैस पुलिस व्यवस्था ही एक सशक्त व जवाबदेह प्रशासन का आधार है। शासन की ओर से उपलब्ध कराया गया स्मार्ट फोन विवेचना कार्यों में मददगार होगा। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार यादव, प्रतिसार निरीक्षक अखिलेश कुमार सहित सभी थाना प्रभारी, विवेचक व अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।