Youth Beaten by Thugs for Refusing to Attend Karni Sena Rally in Bhawant करणी सेना की रैली में जाने से इनकार करने पर युवक की जमकर पिटाई, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsYouth Beaten by Thugs for Refusing to Attend Karni Sena Rally in Bhawant

करणी सेना की रैली में जाने से इनकार करने पर युवक की जमकर पिटाई

Mainpuri News - एलाऊ। थाना क्षेत्र में भांवत पुल के निकट करणी सेना की रैली में जाने से इनकार किया तो दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीMon, 14 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
करणी सेना की रैली में जाने से इनकार करने पर युवक की जमकर पिटाई

थाना क्षेत्र में भांवत पुल के निकट करणी सेना की रैली में जाने से इनकार किया तो दबंगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। 7 अप्रैल को हुई इस घटना की तहरीर रविवार की शाम दी गई तो कुर्रा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एलाऊ पुलिस को तहरीर देकर नीलेश शाक्य पुत्र गोविंद शाक्य निवासी कुसुमा खेड़ा थाना कुर्रा ने शिकायत की कि 7 अप्रैल को वह मैनपुरी से बाजार करके घर लौट रहा था। जैसे ही वह भांवत पुल के निकट प्रेमपाल यादव की दुकान पर पहुंचा, तभी वहां पहले से मौजूद गांव के ही युवकों ने उसे रोक लिया और 12 अप्रैल को करणी सेना की रैली में चलने के लिए कहा। जब उसने कहा कि वह मजदूर है, वह नहीं जा पाएगा तो इन आरोपियों ने गाली गलौज शुरू कर दी और उसके साथ मारपीट की। जिससे वह घायल हो गया। उपचार कराने के चलते वह समय पर तहरीर देने थाने नहीं आ पाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।