समसा से 10 लीटर देसी शराब बरामद
समसा गांव से पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी में शराब बनाने का कच्चा माल और अन्य उपकरण भी मिले। दो शराब धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस...

नावकोठी। समसा गावं से पुलिस ने 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की है। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि समसा विश्वकर्मा चौक से पश्चिम बांसवाड़ी में धंधेबाज देसी चुलाई शराब बना रहा है। सूचना के सत्यापन हेतु एसआई मनोज प्रसाद को भेजा गया। वहां शराब तैयार करने हेतु कच्चा माल बरामद किया गया। इससे लगभग 50 लीटर देसी चुलाई शराब निर्माण किया जा सकता था। इसे विनष्ट किया गया। छापेमारी के क्रम में 5-5 लीटर के लाल तथा हरे रंग के दो प्लास्टिक जार में 10 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद हुई। निर्माण स्थल पर से 14 किलोग्राम वाला गैस सिलेंडर से रेग्युलेटर लगा हुआ था। दो लोहे के चूल्हे पर शराब निर्माण करने हेतु स्टेनलेस स्टील के दो ड्रम, दो पतीला, प्लास्टिक के कई जार, लाल रंग का रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 34 के 6197 बाइक बरामद की गई। दो शराब धंधेबाजों के विरुद्ध उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम के तहत कांड अंकित कर उनके संभावित ठिकाने पर छापेमारी जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।