ओरमांझी में डिवाइडर से टकराकर पलटी कार में लगी आग, तीन घायल
ओरमांझी में एनएन 33 पर बीपी पेट्रोल पंप के पास एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई और आग लग गई। कार में तीन लोग सवार थे, जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सभी लोग नशे में थे। पुलिस ने उन्हें मेदांता...

ओरमांझी, प्रतिनिधि। एनएन 33 पर बीपी पेट्रोल पंप के पास डिवाइडर से टकराकर एक कार पलट गई। इसके बाद आग लगने से कार जलकर खाक हो गई। जिस समय कार पलटी उस समय कार में तीन लोग सवार थे। स्थानीय लोगों ने तीनों को कार से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा। हादसे में एक को गंभीर चोट लगी थी और दो मामूली रूप से घायल थे। कार में सवार तीनों लोग दुर्घटना के समय नशे में थे। घटना मंगलवार की सुबह लगभग पांच बजे की है। जानकारी के अनुसार, रातू से राजू सिंह अपने दो साथियों के साथ एक्सयूवी 300 कार में सवार होकर ओरमांझी की ओर आया था। बीपी पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाने के बाद रांची की ओर जाने लगा। इसी दौरान कार डिवाइडर से टकराकर सड़क पर पलट गई और कार में आग लग गई। सूचना मिलने पर पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।