Malavika Nair from Kerala wrote UPSC Mains 17 days after giving birth to baby got AIR 45 बच्चे के जन्म के 17 दिन बाद UPSC मेन्स देने गई थीं केरल की मालविका, AIR 45 लाकर पेश की मिसाल, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Malavika Nair from Kerala wrote UPSC Mains 17 days after giving birth to baby got AIR 45

बच्चे के जन्म के 17 दिन बाद UPSC मेन्स देने गई थीं केरल की मालविका, AIR 45 लाकर पेश की मिसाल

  • केरल की मालविका नायर ने हाल ही में घोषित UPSC CSE एग्जाम की फाइनल लिस्ट में जगह बनाई है। उन्होंने AIR 45 हासिल किया है। मालविका नायर की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है।

लाइव हिन्दुस्तान कोच्चिTue, 22 April 2025 07:58 PM
share Share
Follow Us on
बच्चे के जन्म के 17 दिन बाद UPSC मेन्स देने गई थीं केरल की मालविका, AIR 45 लाकर पेश की मिसाल

UPSC 2024: UPSC ने मंगलवार, 22 अप्रैल को सिविल सर्विसेज परीक्षा 2024 के फाइनल नतीजों की घोषणा कर दी है। यूपीएससी ने इस साल कुल 1009 अभ्यर्थियों को विभिन्न सेवाओं के लिए चयनित किया है। इस सूची में जहां शक्ति दुबे ने टॉप पर जगह बनाई है वही हर्षिता गोयल दूसरे और डोंगरे पराग तीसरे स्थान पर रहे हैं। सूची में कई नाम ऐसे भी हैं जो इस सफलता को हासिल कर दूसरों के लिए एक मिसाल पेश कर रहे हैं। इनमें से एक हैं मालविका नायर। मूल रूप से केरल की रहने वाली मालविका नायर ने टॉपर्स की लिस्ट में 45 वीं रैंक हासिल की है। खास बात यह है कि वह अपने बेटे के जन्म के महज 17 दिन बाद यूपीएससी मेन्स का एग्जाम देने पहुंची थी।

मालविका नायर केरल के अलप्पुझा जिले के चेंगन्नूर की रहने वाली हैं। फिलहाल वह भारतीय राजस्व सेवा (IRS) अधिकारी के पद पर कार्यरत थीं। परिणाम जारी होने के बाद उन्होंने बताया है कि किस तरह पिछले कुछ महीने उनके लिए बेहद तनावपूर्ण रहे। नायर ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मेरा नाम रैंक लिस्ट में आया, भगवान का शुक्र है। आईएएस बनने होने के लिए यह मेरी आखिरी कोशिश थी।”

उन्होंने आगे बताया, “यह एक बहुत ही कठिन प्रयास था। पिछले साल जब मैं प्रीलिम्स दे रही थी, तब मैं प्रेगनेंट थी। स्वास्थ्य के मोर्चे पर चुनौतियां थीं। मेरे बेटे का जन्म 3 सितंबर को हुआ और मैंने 20 सितंबर को मेन्स परीक्षा दी। मैं अपने परिवार के साथ के वजह से ही यह सब कर पाई।" मालविका ने बताया कि पिछले कुछ सालों में इस परीक्षा को देने के अनुभव ने उनकी बहुत मदद की। बता दें कि IRS में डिप्टी कमिश्नर मालविका नायर फिलहाल चाइल्ड-केयर लीव पर हैं। उन्होंने पहले भी दो बार यूपीएससी रैंक लिस्ट में जगह बनाई है। 2022 की परीक्षा में उन्हें 172वीं रैंक मिली थी।

ये भी पढ़ें:UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे से जानें उनकी सफलता की कहानी
ये भी पढ़ें:राज कृष्ण झा को पांचवे प्रयास में मिली बड़ी सफलता, UPSC में हासिल की 8वीं रैक
ये भी पढ़ें:नेत्रहीन मनु गर्ग क्रैक किया यूपीएससी, 91वीं रैंक लाकर रच दिया इतिहास
ये भी पढ़ें:पिता बेचते हैं अखबार, बेटे ने यूपीएससी पास कर नाम किया रोशन

मालविका के पति ने भी इस मौके पर बेहद खुशी जताई है। उनके पति नंदगोपन एम आईपीएस ट्रेनी हैं और फिलहाल मलप्पुरम जिले के मंजेरी पुलिस स्टेशन के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा, "मैं बहुत खुश हूं क्योंकि बच्चे को ले जाने और परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने जो मेहनत की, वह बहुत बड़ी थी। यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। वह इसकी हकदार हैं।"

रिपोर्ट: विष्णु वर्मा