Success Story of upsc topper shakti dubey prayagraj success mantra UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे से जानें उनकी सफलता की कहानी, छात्रों को दिए तीन टिप्स, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Success Story of upsc topper shakti dubey prayagraj success mantra

UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे से जानें उनकी सफलता की कहानी, छात्रों को दिए तीन टिप्स

  • UPSC Topper Shakti Dubey Success Story: शक्ति ने यूपीएससी रिजल्ट जारी होने के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे उन्होंने परीक्षा के लिए तैयारी की और यूपीएससी की तैयारी करने वालों को भी सफलता के लिए टिप्स बताए। पढ़ें शक्ति दुबे की सक्सेज स्टोरी-

Saumya Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 22 April 2025 07:22 PM
share Share
Follow Us on
UPSC 2024 की टॉपर शक्ति दुबे से जानें उनकी सफलता की कहानी, छात्रों को दिए तीन टिप्स

UPSC Result 2024: UPSC की ओर से जारी सिविल सर्विस एग्जाम 2024 के फाइनल रिजल्ट में प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया टॉपर बनी है। मेरिट लिस्ट में कुल 1009 कैंडिडेट्स के नाम शामिल हैं। पहले 5 टॉपरों में 3 लड़कियां और 2 लड़के शामिल हैं। शक्ति दुबे ने यूपीएससी मेन्स में राजनीति विज्ञान और अंतर्राष्ट्रीय संबंध को ऑप्शनल विषय चुना था। यूपीएससी टॉपर शक्ति दुबे का ये 5वां अटेम्प्ट था। पिछले अटेम्प्ट में वो 12 नंबर से कट-ऑफ क्लियर करने से रह गई थीं। शक्ति दुबे ने रिजल्ट आने के बाद एक इंटरव्यू में अपनी सफलता की कहानी शेयर की है और इसके साथ ही उन्होंने यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को सफलता मंत्र भी बताया है। जानें शक्ति दुबे की सफलता की कहानी-

ये भी पढ़ें:पहले 5 यूपीएससी टॉपरों में 3 लड़कियां, 2 लड़के, कहां से की पढ़ाई, क्या था ऑप्शनल

बताया कैसे की यूपीएससी की तैयारी- शक्ति के पिता पुलिस फोर्स में हैं और उनकी मां एक हाउस वाइफ हैं। शक्ति ने अपनी यूपीएससी तैयारी के बारे में बात करते हुए कहा कि मेरा फैमिली बैकग्राउंड इससे जुड़ा हुआ नहीं है। इसलिए मेरे लिए थोड़ा मुश्किल रहा। लेकिन मैंने खुद से यूट्यूब पर सर्च किया और टॉपर इंटरव्यू को देखते हुए तैयारी की। उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी घंटों को देखकर पढ़ाई नहीं की। कभी 8 घंटे होते थे, कभी 6 भी होते थे, तो कभी 12 घंटे भी पढ़ाई की है। जो फोकस होता था कि चार चीजें जो करनी है तो करनी है, वो है कि सुबह उठकर करेंट अफेयर्स का एक स्लॉट होगा, फिर जीएस का एक स्लॉट होगा। एक ऑप्शनल का स्लॉट होगा और एक टेस्ट प्रैक्टिस का स्लॉट होगा। मैंने ये चीजें तीसरे अटेम्प्ट के बाद लगातार फॉलो की हैं।’

स्कूल के बाद शक्ति कॉलेज के लिए वाराणसी चली गईं और बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एडमिशन लिया, जहां वह हॉस्टल में रहीं और कैंपस लाइफ में होने वाली कई तरह की डिबेट और चर्चाओं का हिस्सा बनीं।

उन्होंने छात्र वाद-विवाद समिति की प्रमुख बनकर आगे बढ़कर नेतृत्व किया। शक्ति ने कहा कि उस अनुभव ने उन्हें नीति और कानून को समझने में मदद मिली। उन्होंने अपने एक मॉक इंटरव्यू के दौरान कहा, "मैं हमेशा यह समझने के लिए आकर्षित रही हूं कि सिस्टम कैसे काम करते हैं और वे कैसे बेहतर काम कर सकते हैं।"

ये भी पढ़ें:दुकानदार का बेटा बना आईपीएस, यूपीएससी क्रेक कर दिया कमाल

यूपीएससी की तैयारी करने वालों को बताया सफलता का मंत्र- एएनआई को दिए इंटरव्यू में यूपीएससी की तैयारी करने वाले युवाओं को सफलता मंत्र बताया। उन्होंने कहा कि हर बच्चा अपनी तरफ से पूरी कोशिश करता है, थोड़ी सी कमियां हैं, जिसके कारण वो चूक जाते हैं किसी अटेम्प्ट में। बस क्या करने की जरूरत है कि जो भी गलतियां हैं उन पर काम करें। एक बात हमेशा दिमाग में रखनी है कि यूपीएससी सिर्फ एक परीक्षा है, जिंदगी नहीं। लाइफ से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं है। ये बातें बच्चों को दिमाग में रखनी चाहिए। इस परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले प्रॉपर तरीके से होमवर्क करना बहुत जरूरी है। यूपीएससी के पैटर्न व सिलेबस को समझने की बहुत जरूरत होती है।

यूपीएससी की तैयारी करने वालों को दिए तीन टिप्स- शक्ति ने यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को तीन टिप्स भी दिए। उन्होंने कहा कि तैयारी करने वालों की बुकलिस्ट बहुत कम होनी चाहिए। पिछले सालों के पेपर व सिलेबस का हमेशा ध्यान रखना चाहिए। पर्याप्त नंबरों की प्रैक्टिस करना भी जरूरी है।

ये भी पढ़ें:हर्षिता गोयल ने यूपीएससी रैंक 2 लाकर किया कमाल, बताया सफलता का मंत्र

पहले रिजल्ट की पीडीएफ फेक लगी- शक्ति ने कहा, कि पिछले अटेम्प्ट में मेरा सेलेक्शन नहीं हुआ था, तब मेरे भाई ने कहा था कि कोई बात नहीं तुम फिर से करोगी और भगवान ने तुम्हें रैंक वन के लिए बचाकर रखा है। आज उनकी बात सच हो गई, मैंने कभी नहीं सोचा था कि रैंक वन आएगी। शक्ति ने आगे कहा, रिजल्ट देखने के बाद मैंने सबसे पहले पापा को फोन किया और फिर मम्मी को फोन किया। मेरे पास इंस्टीट्यूड से कॉल आया। मुझे लग रहा था कि पीडीएफ गलत है या फेक है, फिर सर ने मुझे कंफर्म किया नहीं पीडीएफ फेक नहीं है, मैंने टॉप किया है।

ये भी पढ़ें:नेत्रहीन मनु गर्ग क्रैक किया यूपीएससी, 91वीं रैंक लाकर रच दिया इतिहास

माता-पिता का कैसा है रिएक्शन- शक्ति की मां ने एएनआई संग बातचीत में कहा कि मुझे बहुत खुशी हो रही है। पिता ने कहा, ‘मेरी बेटी ने टॉप किया है मैं बहुत ज्यादा खुश हूं। मेरी बेटी बचपन से पढ़ाई में अच्छी रही है। परिवार ने सहयोग किया लेकिन बेटी ने बहुत पढ़ाई की। शुरू से लेकर एमएससी तक वह गोल्ड मेडलिस्ट रही है।’