UPSC Success Story: दुकानदार का बेटा बना आईपीएस, यूपीएससी क्रेक कर दिया कमाल
- UPSC CSE 2024: भवानीपुर बाजार निवासी प्रमोद गुप्ता एवं रोमा देवी के बड़े पुत्र सुमित कुमार गुप्ता को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। उसे 200 वां रैंक आया है।

UPSC Success Story: यूपीएससी ने सीएसई रिजल्ट 2024 की घोषणा कर दी है। इस बार यूपीएससी 1009 अभ्यर्थियों का चयन किया है। भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य बाजार स्थित एक कपड़ा दुकानदार का बेटा देश के प्रतिष्ठित यूपीएससी परीक्षा में पास कर गौरवान्वित किया है। भवानीपुर बाजार निवासी प्रमोद गुप्ता एवं रोमा देवी के बड़े पुत्र सुमित कुमार गुप्ता को तीसरे प्रयास में यह सफलता मिली है। उसे 200 वां रैंक आया है।
तीन भाइयों में सबसे बड़े सुमित बचपन से ही काफी मेधावी छात्र था। उसकी स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल ग्वालपाड़ा असम से हुई थी। सैनिक स्कूल से 12 वीं करने के बाद सुमित ने लॉ की तैयारी कर प्रतिष्ठित क्लेट की परीक्षा में हिस्सा लिया और इसमें उसने देश में चौथा स्थान हाासिल किया था। इसके बाद सुमित कुमार गुप्ता दिल्ली में वकालत करते हुए यूपीएससी की तैयारी में जुट गए। सुमित के यूपीएससी में सफल होने की खबर सुनते ही उसके परिवार वालों में जश्न का माहौल है। उसके मित्रों एवं बाजर वासियों ने जमकर पटाखे छोड़ते हुए इस सफलता का जश्न मनाया।
सुमित के छोटे भाई अंकित कुमार गुप्ता एवं आदित्य गुप्ता के साथ उसके बड़े पापा सेवानिवृत्त सैनिक पूर्व सरपंच ओम प्रकाश गुप्ता एवं चाचा प्रदीप कुमार गुप्ता को बाजार के दर्जनों लोगों ने उनके घर पहुंच बधाई देते हुए मिठाई खिलाई। सुमित कुमार ने अपनी इस सफलता का श्रेय कठिन मेहनत एवं अपने परिजनों को देते हुए कहा कि कड़ी मेहनत और लगन से तैयारी कर कोई भी कठिन से कठिन परीक्षा में सफलता पायी जा सकती है। सुमित की सफलता के बाद उसके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यूपीएससी ने आज 22 अप्रैल 2025 को सिविल सर्विस फाइनल रिजल्ट 2024 को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना UPSC CSE Result आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। इस वर्ष शक्ति दुबे ने टॉप किया है। दूसरा स्थान हर्षिता गोयल ने हासिल किया है। तीसरे स्थान पर डोंगरे पराग रहे हैं।