Delhi girl cheated after engagement groom sent to jail rape case before marriage रुपया-जेवर और आईफोन लिया, फिर दिल्ली वाली युवती ने दे दिया धोखा, शादी से पहले दूल्हे को पहुंचाया जेल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Delhi girl cheated after engagement groom sent to jail rape case before marriage

रुपया-जेवर और आईफोन लिया, फिर दिल्ली वाली युवती ने दे दिया धोखा, शादी से पहले दूल्हे को पहुंचाया जेल

  • बरेली में एक युवक लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। दिल्ली वाली युवती ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को लूट लिया। युवती ने युवक से पहले नजदीकी बढ़ाई और नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बरेली, वरिष्ठ संवाददाताMon, 14 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
रुपया-जेवर और आईफोन लिया, फिर दिल्ली वाली युवती ने दे दिया धोखा, शादी से पहले दूल्हे को पहुंचाया जेल

यूपी के बरेली में एक युवक लुटेरी दुल्हन का शिकार हो गया। दिल्ली वाली युवती ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक को लूट लिया। युवती ने युवक से पहले नजदीकी बढ़ाई और नौकरी लगवाने का झांसा देकर करीब साढ़े चार लाख रुपये ठग लिए। युवती ने युवक से शादी करने का भी वादा किया। युवती ने उससे सगाई भी की। इसके बाद लाखों रुपये, जेवरात और आईफोन गिफ्ट के तौर पर ले लिया। इसके बाद युवती ने पांच लाख की डिमांड की। रुपये न मिलने पर युवक के खिलाफ रेप का मुकदमा लिखाकर जेल भिजवा दिया। अब युवती और उसके परिवार वालों पर थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बिथरी चैनपुर के गांव फरीदापुर इनायत खां निवासी संजीव कुमार ने बताया कि उनके भाई सुरेश की रामपुर में एक शादी के दौरान दिल्ली में स्वरूपनगर की रहने वाली युवती से हुई। युवती ने खुद को दिल्ली पुलिस में कार्यरत बताया और कहा कि उसका पैतृक गांव रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र में है। इसी बीच युवती को पता चला कि सुरेश ने एमबीए किया है तो उसे दिल्ली आकर मिलने को कहा। कुछ समय में ही दोनों में दोस्ती बढ़ गई। युवती ने उनके भाई सुरेश को दिल्ली बुलाकर अपने परिवार वालों से मिलाया। सभी ने सुरेश से मिलकर खुशी जताई और रिश्तेदरों को ऊंचे पद पर बताकर नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

ये भी पढ़ें:आशिक संग कमरे में थी चार बच्चों की मां, पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा

सुरेश उनकी बातों में आ गया और युवती से उसका रिश्ता भी पक्का कर दिया गया। गोदभराई के मौके पर सुरेश ने युवती को करीब दो लाख के जेवरात और महंगे कपड़े भी दिए। युवती के कहने पर सुरेश ने उसे आई फोन भी लेकर दिया। ढाई लाख रुपये नौकरी के नाम पर भी लिए गए। कुछ दिन बाद सुरेश को पता चला कि युवती पुलिस में काम नहीं करती और उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। इस पर सुरेश ने शादी से इनकार कर अपनी रकम वापस मांगी तो युवती व उसके परिवार ने पांच लाख रुपयों की मांग की। मना करने पर आरोपियों ने उनके घर पहुंचकर गाली-गलौज और मारपीट की। मोहल्ले के लोगों के आने पर आरोपी वहां से भाग निकले। इस पर आरोपियों ने सुरेश के खिलाफ दिल्ली में रेप का मुकदमा लिखाकर जेल भेज दिया। इस पर सुरेश के भाई संजीव ने आईजी डॉ. राकेश सिंह से शिकायत कर युवती और उसके परिवार वालों पर थाना बिथरी में रिपोर्ट दर्ज कराई है।