Celebration of Balaji Jayanti at Shri Balaji Dham Temple with Bhajan Sandhya and Bhandara भजन संध्या व भंडारे के साथ हुआ श्री बालाजी महोत्सव का समापन , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsCelebration of Balaji Jayanti at Shri Balaji Dham Temple with Bhajan Sandhya and Bhandara

भजन संध्या व भंडारे के साथ हुआ श्री बालाजी महोत्सव का समापन

Muzaffar-nagar News - भजन संध्या व भंडारे के साथ हुआ श्री बालाजी महोत्सव का समापन

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 14 April 2025 08:05 PM
share Share
Follow Us on
भजन संध्या व भंडारे के साथ हुआ श्री बालाजी महोत्सव का समापन

नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर पर भजन संध्या व भोग, प्रसाद के बाद विशाल भंडारे के साथ बालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रमों का समापन हो गया है। भजन संध्या में पूरी रात श्रद्धालुजन झूमते रहे और प्रात: हवन यज्ञ के बाद बालाजी को भोग लगाकर विशाल भण्डारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान जन्मोत्सव पर श्री बालाजी धाम मंदिर नई मंडी द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम के तहत रविवार की देर रात मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पूर्व पूजा अर्चना उद्योगपति भीमसेन कंसल, चन्द्रकिरण, पंकज जिन्दल, समाजसेवी कुशपुरी, संजय मित्तल, अंकित बिंदल, हरिशंकर तायल, अशोक गर्ग आदि ने कराई। पूजा अर्चना के बाद कार्यक्रम में अतिथियों को सम्मानित भी किया गया। इसके बाद भजन संध्या में दिल्ली से पधारी आयुषी राज, सूरजगढ़ से सुनील शर्मा, हापुड़ से संजू शर्मा के साथ-साथ शहर के कलाकारों ने भजन संध्या में श्री बालाजी महाराज के भजनों पर समां बांधा। बालाजी के भजनों पर श्रद्धालुजन पूरी रात झूमते व नाचते रहे। सोमवार को प्रात: 8 बजे श्री बालाजी महाराज की आरती व भोग लगाया गया, जिसके पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया। भण्डारेमें प्रात: से शाम तक हजारों श्रद्धालुजनों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात श्रीबालाजी जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मन्दिर समिति के समस्त पदाधिकारी, सदस्यगणों का विशेष सहयोग रहेगा जिनमें मुख्य चन्द्रकिरण गर्ग (संस्थापक), सुरेश चन्द बंसल (संरक्षक), हरिशंकर तायल (प्रधान), राकेश अरोरा (कोषाध्यक्ष), विजय बंसल (मंत्री), भीमसेन कंसल, सुनील तायल, अशोक शर्मा एड., नितिन गोयल, अमरीश सिंघल, जेपी, लोकेश (लक्की), मनोज खण्डेलवाल, कुलदीप, कैलाश गुप्ता, नवीन बिन्दल, श्रवण गुप्ता, उदित गर्ग, अंकित गर्ग, सदाशिव शर्मा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।