Grand Celebration of Shiva-Parvati Manda Puja Completed with Devotion सरवाहा में मंडा पूजा संपन्न, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsGrand Celebration of Shiva-Parvati Manda Puja Completed with Devotion

सरवाहा में मंडा पूजा संपन्न

हर वर्ष की तरह, इस वर्ष भी शिव-पार्वती मंडा पूजा धूमधाम से संपन्न हुआ। श्रद्धालुओं ने सात दिनों तक लोटन सेवा की और पूजा का प्रारंभ पटभंगी पूजा से हुआ। भक्तों ने शिव मंदिर में विधि-विधान से पूजा की और...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 14 April 2025 08:04 PM
share Share
Follow Us on
सरवाहा में मंडा पूजा संपन्न

चरही, प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिवसीय आस्था का महापर्व शिव-पार्वती मंडा पूजा धूमधाम से शनिवार को संपन्न हो गया। श्रद्धालुओं ने लगातार सात दिनों तक लोटन सेवा करते रहे। पूजा का शुरुआत पटभंगी पूजा से किया गया था। शुक्रवार रात को शिव- मंदिर में भक्तों ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कर भगवान शिव पर भभूत अर्पन किया। इस अवसर पर पूजा कमिटी ने मेला का आयोजन किया गया । दर्शकों के लिये छऊ- नृत्य का भी आयोजन किया गया था।दूर-दराज के गावं से आये लोगों ने रात-भर मेले और नृत्य का आनंद लेते रहे। शनिवार सुबह शिव भक्तों ने दहकते आग पर नंगे पांव चले। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पुनः शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद शिव भक्तों ने अपने-अपने पीठ पर लोहे के बने मोटे-मोटे और नुकिले कील को गुथवाकर रस्सी के सहारे 50 फिट के बने बनस झूला को झुलकर इस पूजा संपन्न कर पारण किया। मंडा पूजा को सफल बनाने में पूजा कमिटी के नीलकंठ महतो, निरंजन महतो, बासुदेव करमाली सहित कई लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।