योगी सरकार लखनऊ और वाराणसी में बनाएगी 100 से अधिक सड़कें
Lucknow News - उत्तर प्रदेश सरकार ने त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत लखनऊ और वाराणसी में 100 से अधिक सड़कों के निर्माण की योजना बनाई है। इस योजना में सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नालियों का निर्माण शामिल है। दोनों जिलों...

- त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत होगा निर्माण, दोनों डीएम को भेजा गया पत्र लखनऊ, विशेष संवाददाता
राजधानी लखनऊ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में योगी सरकार सड़कों का नेटवर्क और बेहतर करेगी। त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत लखनऊ और वाराणसी में 100 से ज्यादा सड़कों के निर्माण की योजना तैयार की गई है। दोनों ही जगहों के जिला अधिकारियों को इस संबंध में पत्र भेजा जा चुका है।
जानकारी के मुताबिक, इस योजना के तहत सीसी रोड, इंटरलॉकिंग और नालियों का निर्माण करवाया जाना है। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को कार्यदायी संस्था के रूप में नामित किया गया है। दोनों जिला अधिकारियों को हिदायत दी गई है कि पर्यावरणीय मंजूरी और अन्य स्वीकृतियों के बाद ही निर्माण कार्य शुरू किए जाएं। लखनऊ में 25 और वाराणसी में 77 सड़कों के निर्माण की योजना है। लखनऊ के बक्शी का तालाब, मलिहाबाद, सरोजनीनगर और वाराणसी के पिंडरा, नारायणपुर, सारनाथ समेत कई क्षेत्रों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।