पचास लाख रुपये लेने के बाद भी सामान नहीं दिया
गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। लोहे के सामान के लिए 50 लाख रुपये देने के बाद आरोपी एक कंपनी के पदाधिकारियों के द्वारा सामान नहीं दिया। रुपये मांगने पर जा

गुरुग्राम। लोहे के सामान के लिए 50 लाख रुपये देने के बाद आरोपी कंपनी के पदाधिकारियों ने सामान नहीं दिया। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बादशाहपुर निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सामान लेने के लिए आशियाना इस्पात लिमिटेड कंपनी को अपनी कंपनी शेरा इंटरप्राइजेज के करंट अकाउंट से 50 लाख का भुगतान किया था। रुपये देने के बावजूद कंपनी की तरफ से सामान नहीं दिया गया। कंपनी के प्रतिनिधि मृत्युंजय कुमार और पुनीत जैन से संपर्क किया गया तो उन्होंने सामान भेजने का आश्वासन दिया। काफी समय के बाद भी आरोपियों द्वारा न तो सामान दिया गया और न ही रुपये लौटाए गए। दोबारा संपर्क करने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।