स्कूल कॉलेजों में धूमधाम से मनाई डा.भीमराव अम्बेडकर की जयंती
Hapur News - -डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया का संकल्प लिया फोटो संख्या...........15, 16, 19 नंबर हापुड़, संवाददाता। शहर के स्कूल कॉलेज

शहर के स्कूल कॉलेजों में संविधान निर्माता डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान डॉ भीमराव अम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया।
न्यू शिवपुरी स्थित मिनीलैण्ड कॉन्वेंट स्कूल में भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की जयंती बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई। विद्यालय प्रांगण को फूलों और रंग-बिरंगे पोस्टरों से सजाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्या ऋचा शर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित और डॉ.आम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया। रंगारंग कार्यक्रम के अंतर्गत नाटक, कविता पाठ और समूह गीत की प्रस्तुति की गई। स्कूल के समस्त स्टॉफ का सहयोग रहा।
वहीं, एकेपी पीजी कॉलेज हापुड़ में साहित्यिक सांस्कृतिक समिति, सुभद्रा कुमारी चौहान कल्चरल क्लब, एक्टिविटी क्लब, राजनीति विज्ञान विभाग,आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में डा.भीमराव आम्बेडकर की जयंती मनाई गई। कार्यवाहक प्राचार्या एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा प्रो.अमिता शर्मा ने सर्वप्रथम अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, लेखक एवं समाज सुधारक डॉ.भीमराव अंबेडकर का संक्षिप्त जीवन परिचय एवं देश हित में किए गए कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। राष्ट्रीय सेवा योजना और महाविद्यालय की अन्य छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गई। डॉ. अलका सिंह, डॉ. नीशू यादव, दीपांशी, अलीशा, सोनिया का सहयोग रहा।
उधर, मिनीलैंड द ग्लोबल स्कूल में भारत रत्न डॉ. भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। स्कूल के छात्रों ने एक भव्य रैली निकाली। जिसमें उन्होंने डॉ.आम्बेडकर के योगदान और उनके विचारों का संदेश समाज तक पहुंचाया। छात्रों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर समानता, भाईचारा और शिक्षा के महत्व के नारे लगाए। स्कूल की प्रधानाचार्या पूनम भटनागर ने अपने संबोधन में डॉ.आम्बेडकर के संघर्ष पूर्ण जीवन और उनके सामाजिक सुधार कार्यों पर प्रकाश डाला।
वहीं, चौधरी ताराचंद जनता डिग्री कॉलेज तगासराय में डॉ भीमराव आम्बेडकर की 134वीं जयंती को धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ केके शर्मा ने संविधान में उल्लेखित कर्तव्यों एवं अधिकारों पर चर्चा की। पिंकी शर्मा, फाल्गुनी शर्मा, सोनू शर्मा, मोनिका शर्मा, शिखा त्यागी, महेन्द्र सिंह का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।