Murder Case Solved Four Arrested in Umesh Ganjhu Killing उमेश हत्याकांड का खुलासा, हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra NewsMurder Case Solved Four Arrested in Umesh Ganjhu Killing

उमेश हत्याकांड का खुलासा, हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

उमेश हत्याकांड का खुलासा, हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तारउमेश हत्याकांड का खुलासा, हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तारउमेश हत्याकांड का खुलासा, हत्य

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराMon, 14 April 2025 08:25 PM
share Share
Follow Us on
उमेश हत्याकांड का खुलासा, हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार

कुन्दा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बुटकुइया गांव निवासी ननकेश गंझु के पुत्र उमेश गंझू हत्याकांड का पुलिस ने उदभेदन कर दिया है। इस मामले में कुंदा पुलिस ने सोमवार को हत्या में शामिल सभी चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी प्रिंस कुमार ने बताया कि 7 अप्रैल को बूटकुइया गांव में हत्या की घटना घटी थी। जिसमें कुंदा थाना में मामला दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग का था। जिसमें जसवंत कुमार की बहन के साथ उमेश गंझु का प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी जसवंत को हो गया, जिससे वह काफी गुस्से में था। वह उमेश की हत्या करने को उतावला हो गया। उसने अपने अन्य सहयोगियों तेतर गंझू, प्रेम गंझु, रूपेश गंझु, जसवंत गंझु सभी के साथ में मिलकर ह्त्या करने की योजना बनाई। 7 अप्रैल को संतोष गंझु के घर छठी कार्यक्रम में उमेश गंझू को निमंत्रण दिया गया और वह आया भी। छठियारी में खाना खिलाने के बाद प्लानिंग के मुताबिक उपरोक्त तीनों ने अचानक उमेश पर हमला कर दिया और बुरी तरह से पिटाई करदी, जब उमेश अधमरा हो गया तब उसके ही शर्ट से उसका हाथ बांधकर पास के ही कुआ में फेंक दिया गया। वही पुलिस ने हत्यारों के पास से मृतक का मोबाइल को भी बरामद किया है। मालुम हो कि उमेश गंझु का शव आठ अप्रैल को उसी कुंवा से बरामद किया गया था, उसके हांथ उसी के शर्ट से बंधे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।