ग्रेनो में अग्रसेन भवन का उद्घाटन पाच को
अग्रोह्य धाम जाकर प्रथम निमंत्रण पत्र समर्पित किया ग्रेटर नोएडा। सेक्टर स्वर्णनगरी

ग्रेटर नोएडा। सेक्टर स्वर्णनगरी में नवनिर्मित महाराजा अग्रसेन भवन का उद्घाटन आगामी पांच मई को किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। वैश्य समाज के लोगों ने सोमवार को उद्घाटन समारोह का प्रथम निमंत्रण पत्र अग्रोह्य धाम पहुंचकर समर्पित किया। श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति के अध्यक्ष सौरभ बंसल ने बताया कि वैश्य समाज के सभी लोगों की जड़ अग्रोह्य धाम से जुड़ी हुई हैं। महाराजा अग्रसेन ने अपने शासन काल में वर्तमान में हरियाणा के जिला हिसार के अग्रोह्य को अपनी राजधानी बनाया था। उन्हीं के नाम पर देश के विभिन्न शहरों में धर्मशाला व भवन बने हुए हैं। उसी तर्ज पर ग्रेटर नोएडा में बन रहे श्री महाराजा अग्रसेन भवन के उद्घाटन समारोह का प्रथम निमंत्रण धाम पर भेंट किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।