delhi traffic police survey says 62 locations prone to traffic jam in national capitan दिल्ली के वो 62 हॉटस्पॉट जहां मिलता है जाम, ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi traffic police survey says 62 locations prone to traffic jam in national capitan

दिल्ली के वो 62 हॉटस्पॉट जहां मिलता है जाम, ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सर्वे के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में ऐसे 62 हॉटस्पॉट की पहचान हुई है जहां जाम की सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिलती है।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के वो 62 हॉटस्पॉट जहां मिलता है जाम, ट्रैफिक पुलिस के सर्वे में चौंकाने वाले खुलासे

दिल्ली में ऐसे 62 हॉटस्पॉट की पहचान हुई है जहां जाम की सबसे ज्यादा समस्या देखने को मिलती है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सर्वे के अनुसार, इन 62 जगहों में से कई रेलवे स्टेशनों, आईएसबीटी और मेट्रो स्टेशनों के पास हैं। इन जगहों में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास भवभूति मार्ग और चेम्सफोर्ड रोड, आईएसबीटी कश्मीरी गेट, आनंद विहार रेलवे और बस टर्मिनल क्षेत्र शामिल हैं।

एक वरिष्ठ ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने कहा कि इन क्षेत्रों में न केवल निजी और सार्वजनिक वाहन वरन ऑटो-रिक्शा, टैक्सी और ई-रिक्शा पूरे दिन पास के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आते हैं। यह सर्वेक्षण एक आंतरिक अध्ययन का हिस्सा है। इसमें फील्ड स्टाफ और सीसीटीवी से मिले आंकड़ों को शामिल किया गया है।

मौजूदा वक्त में ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर जाम की समस्या को कम करने करने के लिए अपनी लिस्ट को अपडेट कर रही है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक बार नतीजों को अंतिम रूप दिए जाने के बाद वे इसे पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीडीए और अन्य एजेंसियों के साथ सुझावों के साथ साझा करेंगे।

एक अधिकारी ने बताया कि इन 62 हॉटस्पॉट की पहचान ट्रैफिक की प्रकृति के आधार पर की गई है। इन हॉटस्पॉट की पहचान दफ्तर टाइमिंग के दौरान जाम, सीमा पर ट्रैफिक समस्याएं और हाई वॉलूम कॉमर्शियल ट्रैफिक जोन के आधार पर की गई। मध्य और दक्षिण दिल्ली की कई मुख्य सड़कों पर दफ्तर जाने समय के दौरान वाहनों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जाती है।

सर्वे में पाया गया है कि शादीपुर चौक, चिराग दिल्ली, खानपुर, मूलचंद के पास लाला लाजपत राय मार्ग और नीला गुंबद उन जगहों में शामिल हैं जहां सबसे ज्यादा ट्रैफिक प्रॉब्लम देखने को मिलती है। पूर्वी दिल्ली में निजामुद्दीन ब्रिज से सराय काले खां तक ​​का रास्ता और पास का रिंग रोड सेक्शन सुबह और शाम को अक्सर जाम से दो-चार नजर आते हैं।

इन इलाकों के अलावा शाहदरा और मोरी गेट के थोक व्यापारी क्षेत्रों को ट्रैफिक जाम हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित किया गया है। खासकर सामान उतारने के घंटों के दौरान इन जगहों पर ट्रैफिक जाम देखा जाता है। इसके साथ ही नारायणा फ्लाईओवर, पंजाबी बाग क्लब रोड, मुकरबा चौक और अप्सरा बॉर्डर जैसे प्रमुख चौराहे और फ्लाईओवर भी हॉटस्पॉट की लिस्ट में शामिल हैं।

सर्वे के मुताबिक, बुराड़ी 100 फीट रोड, द्वारका-पालम कॉरिडोर और मयूर विहार फेज-1 के पास नोएडा लिंक रोड जैसे लंबे खंड भी हॉटस्पॉट लिस्ट में शामिल हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से कई स्थानों पर जाम की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए सड़कों को फिर से डिजाइन करने, अतिक्रमण हटाने, सिग्नल सिंक्रोनाइजेशन और बेहतर सार्वजनिक परिवहन योजना की जरूरत होगी।