CM Rekha Gupta met Rahul Gandhi today in parliament on eve of baba saheb Ambedkar Jayanti video viral एक मंच पर दिखे राहुल गांधी और रेखा गुप्ता, अगल-बगल बैठ खूब हुई बात, कहां हुई मुलाकात?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CM Rekha Gupta met Rahul Gandhi today in parliament on eve of baba saheb Ambedkar Jayanti video viral

एक मंच पर दिखे राहुल गांधी और रेखा गुप्ता, अगल-बगल बैठ खूब हुई बात, कहां हुई मुलाकात?

  • एक तस्वीर ने आज सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अंबेडकर जयंती के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज मंच पर एकसाथ दिखे। दोनों अगल-बगल बैठे थे और इस दौरान दोनों को आपस में खूब बात करते भी देखा गया।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीMon, 14 April 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
एक मंच पर दिखे राहुल गांधी और रेखा गुप्ता, अगल-बगल बैठ खूब हुई बात, कहां हुई मुलाकात?

आज संविधान निर्माता,समाज सुधारक और देशळ के पहले कानून मंत्री बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती है। इस मौके पर देश की संसद में सुबह से पक्ष और विपक्ष दोनों ओर के दिग्गज नेताओं का जमावड़ा था। इस बीच एक तस्वीर ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। अंबेडकर जयंती के मौके पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता आज मंच पर एकसाथ दिखे। दोनों अगल-बगल बैठे थे और इस दौरान दोनों को आपस में खूब बात करते भी देखा गया। रेखा गु्प्ता ने संसद में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी से भी मुलाकात की।

देश की संसद के अंदर दलित प्रेरणा स्थल के पास आज डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य पर कार्यक्रम था। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई सांसद सदस्य उपस्थि थे। इस मौके पर दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता भी थीं। मंच पर जब इन नेताओं के बैठने की बारी आई तो वहां लोकसभा के नेता विपक्ष राहुल गांधी भी थे। उन्होंने वहां मौजूद रेखा गुप्ता से भी मुलाकात की। इसके बाद दोनों अगल-बगल भी बैठे दिखाई दिए।

राहुल गांधी और रेखा गुप्ता के बीच काफी देर तक बातचीत भी हुई। हालांकि दोनों के बीच क्या बातें हुईं, ये साफ नहीं हो पाया, लेकिन दोनों की बातचीत करता वीडियो जरूर सोशल मीडिया पर वायरल है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के पास पहुंची और उनसे भी बात की। रेखा गुप्ता के बगल में पीयूष गोयल भी कुछ देर के लिए बैठे थे,लेकिन उनकी राहुल से बात नहीं हुई।