एमए पब्लिक स्कूल में मनाई गई आंबेडकर जयंती
Shahjahnpur News - सिंधौली के मुड़िया मोड़ स्थित एमए पब्लिक स्कूल और ग्लोरियस माइनॉरिटी पब्लिक स्कूल में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। छात्रों और शिक्षकों ने रैली निकालकर अंबेडकर और भारतीय संविधान के प्रति सम्मान...

सिंधौली, संवाददाता। क्षेत्र के मुड़िया मोड़ स्थित एमए पब्लिक स्कूल औऱ ग्लोरियस माइनॉरिटी पब्लिक स्कूल में डॉ़ भीमराव अंबेडकर जयंती मनाई गई। एमए पब्लिक स्कूल के छात्रों औऱ शिक्षकों ने रैली निकाल कर डॉ़ भीमराव अंबेडकर अमर रहें, भारतीय संविधान जिंदाबाद आदि नारे लगाकर जयंती मनाई गई। स्कूल प्रबंधक मोहम्मद आसिफ अली मंसूरी ने कहा कि बाबा साहब ड़ा़ भीमराव अंबेडकर ने कठिन परिस्थितियों में शिक्षा ग्रहण कर भारतीय संविधान का निर्माण किया, उन्होंने उस समय शिक्षा ग्रहण की जब दलित समाज को शिक्षा का अधिकार नहीं था एवं चार-चार विषयों में एचडी कर 32 डिग्रियां हासिल कर देश का नाम रोशन किया। स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक व कार्यक्रम के संयोजक अब्दुल रहमान खान के संचालन में प्रारंभ हुए कार्यक्रम में नीतेश कुमार त्रिवेदी प्रबंधक रामसनेही शर्मा, करुणा शंकर पांडे, जितेंद्र कुशवाहा, कृष्ण पाल सिंह, रीना सिंह, आदित्य सिंह, सोनम मिश्रा, सुखदेव वर्मा, आसना चौहान, रीता चौहान आदि ने अपने विचार व्यक्त कर अंबेडकर जयंती की सभी क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। अंत में स्कूल की संरक्षक इरम मंसूरी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।