In Indore Decathlon showroom, an employee was seen staring at a female customer who was changing clothes इंदौर के डिकैथलॉन शोरूम में कपड़े बदल रही महिला ग्राहक को छिपकर घूरता दिखा कर्मचारी, पकड़ते ही…, Madhya-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsमध्य प्रदेश न्यूज़In Indore Decathlon showroom, an employee was seen staring at a female customer who was changing clothes

इंदौर के डिकैथलॉन शोरूम में कपड़े बदल रही महिला ग्राहक को छिपकर घूरता दिखा कर्मचारी, पकड़ते ही…

  • चेंजिग के दौरान ताकझाक कर रहे कर्मचारी को महिला ने ऐसा करते पकड़ लिया। इस पर महिला जोर से चिल्लाई तो… पुलिस ने शिकायत दर्ज करके आरोपी को पकड़ लिया है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, इंदौरTue, 15 April 2025 01:36 PM
share Share
Follow Us on
इंदौर के डिकैथलॉन शोरूम में कपड़े बदल रही महिला ग्राहक को छिपकर घूरता दिखा कर्मचारी, पकड़ते ही…

मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित डिकैथलॉन शोरूम के कर्मचारी द्वारा चेंजिग रूम में महिला को कपड़े बदलते हुए देखने का मामला सामने आया है। चेंजिग के दौरान ताकझाक कर रहे कर्मचारी को महिला ने ऐसा करते पकड़ लिया। इस पर महिला जोर से चिल्लाई तो युवक भागने लगा और इस दौरान गिर गया।

महिला ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पलासिया पुलिस के अनुसार कल एक महिला ग्राहक डिकैथलॉन शोरूम पर शॉपिंग करने पहुंची थी। इस दौरान पीड़िता ने कपड़े पसंद किए और फिर ट्रायल रूम में ट्राय करने चली गई। तभी शोरूम का सेल्समैन दिव्यांशु महिला को कपड़े बदलते हुए देख रहा था। इस दौरान महिला ने कर्मचारी की हरकत पकड़ ली और शोर मचाया तो वहां भागते वक्त गिर गया।

ये भी पढ़ें:MP मिडिल एवं प्राइमरी स्कूल टीचर टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी, Direct Link

संयोगितागंज एसीपी तुषारसिंह ने बताया कि आरोपी सेल्समैन दिव्यांशु के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार भी कर लिया है। इस बीच जानकारी सामने आई है कि, पीड़िता पर दबाव बनाने की कोशिश भी हुई कि वो मामला रफा-दफा कर दे। लेकिन, वह नहीं मानी और अपने परिजनों के साथ पलासिया थाना पहुंचकर शिकायत जर्द कराई।

इधर पुलिस मामले में पहले केस दर्ज करने में आनाकानी करते रही रही, लेकिन कुछ देर बाद केस दर्ज कर लिया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। उसका मोबाइल खंगाला जा रहा है कि पहले उसने कितने बार इस तरह की हरकत की।

रिपोर्ट- हेमंत नागले

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।