मुआवजे की मांग को लेकर ओखलकांडा के ग्रामीणों का प्रदर्शन
हल्द्वानी में ओखलकांडा के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू ने कहा कि एक साल पहले हुई सड़क दुर्घटना में सात लोग मारे गए थे। प्रशासन...
हल्द्वानी। ओखलकांडा के ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बुद्धपार्क में प्रदर्शन किया। मंगलवार को पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान हरीश पनेरू ने कहा कि ओखल कांडा में एक वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना हुई थी। जिसमें सात लोगों की मौत हो गई थी। घटनास्थल पर नैनीताल एडीएम एसडीएम धारी क्षेत्र विधायक द्वारा मृतकों के परिवार जनों को परिवार जनों को चार-चार लाख रुपए देने का लिखित आश्वासन दिया गया। लेकिन आज तक इस मामले में कार्रवाई नहीं की गई है। ग्रामीणो ने प्रशासन से मृतकों के परिजनों को तुरंत मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।