Anurag Gangola Wins President Post in Kashiapur Residents Welfare Association Elections अपना घर सोसाइटी के अनुराग गंगोला अध्यक्ष निर्वाचित, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsAnurag Gangola Wins President Post in Kashiapur Residents Welfare Association Elections

अपना घर सोसाइटी के अनुराग गंगोला अध्यक्ष निर्वाचित

काशीपुर में अपना घर कॉलोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गंगोला ने जीत दर्ज की। अन्य पदों पर कोई उम्मीदवार न होने से सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। कुल 105 वोट डाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 15 April 2025 01:41 PM
share Share
Follow Us on
अपना घर सोसाइटी के अनुराग गंगोला अध्यक्ष निर्वाचित

काशीपुर। अपना घर कॉलोनी रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गंगोला ने धमाकेदार जीत दर्ज की। जबकि अन्य पदों में कोई दूसरा उम्मीदवार नहीं होने से सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। कुंडेश्वरी रोड स्थित अपना घर सोसाइटी काशीपुर की सबसे बड़ी रेजिडेंशियल कॉलोनी है। रविवार चुनाव समिति की देखरेख में संपन्न चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए अनुराग गंगोला और जसवंत सिंह मैदान में थे। सुबह 9 बजे वोटिंग शुरू हुई। पहले एक घंटे में जसवंत सिंह 7 वोटों से आगे चल रहे थे। बाद में मतदान की स्थिति धीरे हो गई। करीब साढ़े ग्यारह बजे मतदान तेज होने लगा। दुपहर 1 बजे मतदान खत्म होने तक 105 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया। इसके बाद दोनों दावेदारों की मौजूदगी में वोटों की गिनती शुरू हुई। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गंगोला को 73 वोट मिले। जबकि जसवंत सिंह को 32 वोटों से संतोष करना पड़ा। मुख्य चुनाव अधिकारी कर्नल (सेनि) एसएस रंगरा ने अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद अध्यक्ष के लिए अनुराग गंगोला, उपाध्यक्ष संजीव तिवारी, सचिव योगेंद्र चौहान, कोषाध्यक्ष संदीप शर्मा और उपसचिव के लिए हृदेश कुमार को प्रमाण पत्र दिए गए। चुनाव समिति में कर्नल एसएस रंगरा के अलावा वीरेंद्र सिंह, अशोक तिवारी, राजीव कुमार, प्रोफेसर अतुल उप्रेती शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।