US attacks on Yemen kill 123 in 45 days Donald Trump vows to destroy Houthis अमेरिकी मिसाइलों से यमन की धरती खून से लाल, 45 दिन में 123 मौतें; हूतियों पर बेरहम ट्रंप, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़US attacks on Yemen kill 123 in 45 days Donald Trump vows to destroy Houthis

अमेरिकी मिसाइलों से यमन की धरती खून से लाल, 45 दिन में 123 मौतें; हूतियों पर बेरहम ट्रंप

  • डोनाल्ड ट्रंप यमन में हूतियों के खात्मे की कसम खा चुके हैं। यमन में स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट है कि मार्च महीने से अब तक अमेरिकी हवाई हमलों में मारे गए लोगों की संख्या 123 पार हो गई है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 April 2025 01:40 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिकी मिसाइलों से यमन की धरती खून से लाल, 45 दिन में 123 मौतें; हूतियों पर बेरहम ट्रंप

दुनिया की महाशक्ति अमेरिका की मिसाइलें अब यमन में आम लोगों के सीने चीर रही हैं, अस्पतालों से कारखानों तक हर जगह मातम पसरा है। ट्रंप के दूसरे कार्यकाल शुरू होने के बाद से यमन में किए जा रहे हवाई हमलों ने अब तक कम से कम 123 लोगों की जान ले ली है, जिनमें अधिकांश आम नागरिक हैं। यमन की राजधानी सना से स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी कि इन हमलों में 247 लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

रविवार को सना प्रांत के एक सिरेमिक कारखाने पर अमेरिकी मिसाइल हमला हुआ, जिसमें 6 लोगों की मौत और 30 घायल हुए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अमेरिका पर नागरिक ढांचे और औद्योगिक इकाइयों को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।

ट्रंप ने खाई है हूतियों के खात्मे की कसम

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि हूती विद्रोहियों को पूरी तरह से खत्म किया जाएगा और अमेरिका के दैनिक हवाई हमले जारी रहेंगे। अमेरिका का कहना है कि ये हमले हूती लड़ाकों को रेड सी और इजरायल पर हमलों से रोकने के लिए किए जा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:गलती हो गई लेकिन..; यमन पर हमले से पहले US सैन्य योजना लीक होने पर तुलसी गबार्ड
ये भी पढ़ें:किसी को नहीं छोड़ रहे ट्रंप! अब हार्वर्ड पर फूट पड़ा गुस्सा, दिया अरबों का झटका
ये भी पढ़ें:NASA में भारतीय मूल की टॉप अफसर की नौकरी गई, ट्रंप के आदेश के आगे हर कोशिश नाकाम

हालांकि, हूती गुट का कहना है कि वे फिलिस्तीन के समर्थन में तब तक संघर्ष जारी रखेंगे जब तक इजरायल गाजा में युद्ध और नाकाबंदी को समाप्त नहीं करता। हूतियों ने दावा किया कि उन्होंने इज़रायल पर दो मिसाइलें दागीं और इज़रायली तट पर एक ड्रोन हमला भी किया। इससे यरुशलम और तेल अवीव में सायरन बजने लगे। हालांकि, इजरायली सेना ने कहा कि एक मिसाइल को इंटरसेप्ट कर लिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।