UP Top News Today: बहराइच में बस की टक्कर से ऑटो सवार 5 की मौत, फिरोजाबाद कलक्ट्रेट को उड़ाने की धमकी
- बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।

UP Top News Today 15 april 2025: बहराइच के पयागपुर क्षेत्र में मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार डबल डेकर बस की चपेट में आने से ऑटो रिक्शा पर सवार दो मासूम बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि 12 अन्य गंभीर रुप से घायल हो गये।
उधर, चंदौली और फिरोजाबाद में मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय के ईमेल पर एक धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ जिसमें दावा किया गया था कि डीएम कार्यालय में विस्फोटक सामग्री रखी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। तत्काल प्रभाव से बम स्क्वॉड, डॉग स्क्वॉड और विशेष जांच दल को मौके पर भेजा गया। पूरे कार्यालय परिसर और आसपास के क्षेत्र की गहनता से जांच की गई, लेकिन कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
डिजिटल अरेस्ट केस में सीबीआई का कई राज्यों में ऐक्शन, मुरादाबाद से 2 गिरफ्तार
राजस्थान के डिजिटल अरेस्ट केस में सीबीआई ने ऑपरेशन चक्र-V के तहत यूपी के मुरादाबाद और संभल, महाराष्ट्र के मुंबई, राजस्थान के जयपुर और पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में 12 स्थानों पर एक साथ व्यापक छापेमारी की। हाल ही में हुए इस ऐक्शन में डिजिटल अरेस्ट मामले में शामिल होने के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डिजिटल अरेस्ट केस में सीबीआई का कई राज्यों में ऐक्शन, मुरादाबाद से 2 गिरफ्तार
अतीक-अशरफ की हत्याकांड: लवलेश से पिता ने तोड़ा नाता, सनी से भी मिलने न आया कोई
आज से दो साल पहले 15 अप्रैल 2023 को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हुई हत्या में लवलेश तिवारी चित्रकूट जेल में बंद है। उसके पिता यज्ञ कुमार तिवारी ने दो साल में एक बार भी जेल में उससे मुलाकात नहीं की। वह कहते हैं कि लवलेश से कोई नाता नहीं। वह उनके लिए मर चुका है। हालांकि मां आशा देवी उससे मिलने जाती है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अतीक-अशरफ की हत्याकांड: लवलेश से पिता ने तोड़ा नाता, सनी से भी मिलने न आया कोई
अतीक-अशरफ मर्डर के बाद 2 साल बाद भी गैंग एक्टिव, सीधा अपराध थमा; धमकी-वसूली जारी
अतीक-अशरफ हत्याकांड के दो साल बाद उसके गैंग के लोग सक्रिय हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो गैंग की सीधी आपराधिक गतिविधियां थमी हैं, लेकिन आर्थिक अपराध लगातार जारी हैं। पुलिस आयुक्त और जिलाधिकारी के आदेश पर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए चार विभागों की संयुक्त जांच टीम भी गठित की गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अतीक-अशरफ मर्डर के बाद 2 साल बाद भी गैंग एक्टिव, सीधा अपराध थमा; धमकी-वसूली जारी
कहां है अतीक की बीवी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब? बहन नूरी का भी कुछ नहीं पता
माफिया अतीक अहमद और अशरफ की मौत के दो साल भी उनकी पत्नियां सामने नहीं आई। उन्हें अपने शौहरों का अंतिम दर्शन करने का भी मौका नहीं मिला। फरारी के दौरान पुलिस को उनकी कई बार लोकेशन मिली, लेकिन महिलाएं पकड़ी नहीं गईं। अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन पर 50 हजार, अशरफ की पत्नी जैनब और बहन आयशा नूरी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कहां है अतीक की बीवी शाइस्ता, अशरफ की पत्नी जैनब? बहन नूरी का भी कुछ नहीं पता
अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों का आगे क्या होगा? 2 साल बीते, पूरी न हुई एक भी गवाही
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या हुए सोमवार को दो वर्ष पूरे हो गए हैं। 2023 में आज ही के दिन यानी 15 अप्रैल को दोनों की सनसनीखेज ढंग से हत्या कर दी गई थी। लोगों के जेहन में अक्सर सवाल उठता कि सरेआम कैमरों के सामने गोलियां बरसाकर दोनों को मौत के घाट उतारने के आरोपियों का आगे चलकर क्या होगा? फिलहाल तीनों जेल में हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों का आगे क्या होगा? 2 साल बीते, पूरी न हुई एक भी गवाही
पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाया, नाजुक अंगों को सिगरेट से दागा; पति की बर्बरता
कानपुर के कल्याणपुर में एक पति ने प्रेमिका के लिए पत्नी के साथ बर्बरता की हदें पार कर दीं। पत्नी के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाने के बाद उसके नाजुक अंगों पर सिगरेट दाग दी। आखिरकार पीड़िता ने मामले की शिकायत डीजीपी से की थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पत्नी से अप्राकृतिक संबंध बनाया, नाजुक अंगों को सिगरेट से दागा; पति की बर्बरता
UP Weather: यूपी में हवाओं ने गिराया दिन और रात का पारा, 18 को फिर आंधी-पानी
उत्तर पूर्वी हवाओं ने दिन-रात के पारा गिरा दिए। पश्चिमी विक्षोभ का असर पूरी तरह खत्म हो चुका है लेकिन दूसरे मौसमी सिस्टम प्रभावी हो जाने से नमी बढ़ गई और तापमान चढ़ने के बजाए गिर गए। दिन का पारा अभी भी सामान्य से कम बना हुआ है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: यूपी में हवाओं ने गिराया दिन और रात का पारा, 18 को फिर आंधी-पानी
5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, 2 दिन दरिंदगी; रखने से किया इनकार
कौशाम्बी जिले के करारी थाना क्षेत्र में किशोरी को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप माता-पिता पर ही है, जिन्होंने 13 वर्षीय किशोरी को एटा जिले के व्यक्ति को पांच लाख रुपये में बेच दिया। आरोपी उसे लेकर एटा गया और वहां दो दिनों तक बंधक बनाकर बच्ची के साथ दरिंदगी की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: 5 लाख में मां-बाप ने ही बेच दी 13 साल की बेटी, 2 दिन दरिंदगी; रखने से किया इनकार
यूपी के विश्वविद्यालयों में एग्जाम न पहेली बनेंगे न लंबे खिंचेंगे, बनेगी नीति
त्तर प्रदेश के राज्य विश्वविद्यालयों में ‘एनईपी-2020’ लागू होने के बाद परीक्षा पैटर्न पहेली बना हुआ है। सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद परीक्षाओं की लंबी अवधि भी बड़ी समस्या के रूप में उभरकर सामने आई है। इसे देखते हुए राज्य विश्वविद्यालयों के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक नीति बनाने की दिशा में काम शुरू कर दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी के विश्वविद्यालयों में एग्जाम न पहेली बनेंगे न लंबे खिंचेंगे, बनेगी नीति
बीज ढुलाई के नाम पर मनमाने भुगतान का खेल खुला, ऐक्शन की तैयारी
गोरखपुर मंडल के जिलों में बीज ढुलाई के मद में कृषि विभाग के अधिकारियों ने मनमाना भुगतान किया है। ऑडिट में गोरखपुर, देवरिया, महराजगंज और कुशीनगर में हुई अनियमितता का खुलासा हुआ है। जिला कृषि अधिकारियों ने निदेशालय के निर्देशों की अनदेखी कर बिल परीक्षण और अन्य संस्थाओं की दरों का संज्ञान लिए बिना भुगतान कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बीज ढुलाई के नाम पर मनमाने भुगतान का खेल खुला, ऐक्शन की तैयारी
ट्रेन में कैसी चाय पिला रहे वेंडर? पेंट्रीकार से पकड़ी गई 51 इमर्शन रॉड
ट्रेन में मिलने वाली चाय की ये हकीकत जान आप हैरान रह जाएंगे। पिछले दिनों यह सामने आया था कि कैसे कुछ ट्रेनों में पानी गर्म करने वाले रॉड (इमर्शन रॉड) से चाय गर्म की जा रही है। अब आईआरसीटीसी ने स्पेशल ड्राइव चलाकर पेंट्रीकार और वेंडरों के पास से 51 इमर्शन रॉड और अधिक पॉवर के 90 से अधिक इंडक्शन क्वायल बरामद किए हैं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्रेन में कैसी चाय पिला रहे वेंडर? पेंट्रीकार से पकड़ी गई 51 इमर्शन रॉड