कटरा थाने में डा.भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई
Shahjahnpur News - मीरानपुर कटरा में बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हें याद किया गया। पुलिस कर्मियों ने उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की और संविधान को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली। विभिन्न स्कूलों और...

मीरानपुर कटरा। जयंती पर संविधान निर्माता बाबा साहब डा. भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान को अक्षुण्ण रखने की शपथ ली गयी। थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल, निरीक्षक अपराध हरिकेश सिंह समेत सभी पुलिस कर्मियों ने संविधान निर्माता के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर सलामी दी। नगर पंचायत कार्यालय समेत आदर्श बाल विद्यालय इंटर कालेज, स्वामी धर्मदेव प्रभाकर जनता इंटर कालेज, आर्य कन्या इंटर कालेज, नंद किशोर आचार्य बाल विद्यालय, बलवंत सिंह इंटर कालेज, शान इंटर कालेज, राममुरारी पब्लिक स्कूल, काकोरी शहीद इंटर कालेज, महर्षि दयानंद सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल, शकुन कन्या हायर सेकंडरी स्कूल आदि विभिन्न स्कूलों, मदरसों और सरकारी अर्धसरकारी संस्थानों में बाबा साहब की जयंती मनाई गई। बाबा साहब के जीवन चरित्र और संघर्षों को याद कर उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने का आवाहन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।