पूरी तरह से डिजिटल होगी डाक विभाग की कार्यप्रणाली
डाक विभाग अब पेपरलेस कार्य प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। सभी कार्य डिजिटल तरीके से संपादित किए जाएंगे, जिसमें आंतरिक पत्राचार, बचत खातों के लेन-देन और डाक वितरण शामिल हैं। अगले तीन माह में इसे लागू करने...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। डाक विभाग अब पेपरलेस कार्य प्रणाली की ओर बढ़ रहा है। जल्द ही विभाग के सारे काम डिजिटल तरीके से संपादित किए जाएंगे। इसमें आंतरिक पत्राचार से लेकर बचत खातों में लेन देन व डाक पत्रों के वितरण तक की व्यवस्था शामिल है। इसको लेकर विभाग तैयारियों में जुट गया है।
उत्तर बिहार परिक्षेत्र के नवपस्थापित पीएमजी पवन कुमार सिंह ने बताया कि इसकी शुरुआत डाक पत्र विवरण से करने की तैयारी विभाग कर रहा है। अगले तीन माह में इसे धरातल पर लाने की तैयारी है। डाक वितरण को पूरी तरह से निजी क्षेत्र की कूरियर कंपनियां की तरह ही ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आधारित करने की योजना है। जुलाई तक इसे लागू करने की तैयारी है।
उन्होंने बताया कि लघु बचत योजनाओं में लेन देन को भी डिजिटल किया जाएगा। इसे चालू वित्तीय वर्ष के अंत तक पूरी तरह से आधार आधारित बनाने की तैयारी है। इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक की तरह लघु बचत योजनाओं में आधार आधारित सिस्टम लागू होने से लेन देन की प्रक्रिया में तेजी आएगी। साथ ही यह सुरक्षित भी होगा। इसका लाभ सुदूर इलाकों के उपभोक्ताओं को भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि विभाग को पूरी तरह से पेपरलेस बनाने के लिए अब आंतरिक पत्राचार को भी ई मेल के जरिए करने के लिए कर्मचारियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।