Villagers Demand Wage Payment for Solar Pumping Project in Champawat पोथ के ग्रामीणों ने की मजदूरी भुगतान की मांग, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsVillagers Demand Wage Payment for Solar Pumping Project in Champawat

पोथ के ग्रामीणों ने की मजदूरी भुगतान की मांग

चम्पावत के तल्ला पाल बिलौना क्षेत्र के पोथ के ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान की मांग की है। उन्होंने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया कि 2023 और 2024 में भड़ियास गांव में सोलर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतSun, 13 April 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on
पोथ के ग्रामीणों ने की मजदूरी भुगतान की मांग

चम्पावत। तल्ला पाल बिलौना क्षेत्र के पोथ के ग्रामीणों ने मजदूरी भुगतान की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। सूखीढांग क्षेत्र के पोथ के ग्रामीण खीम सिंह, कृष्ण सिंह आदि ने पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया है कि उन्होंने वर्ष 2023 और 2024 में पोथ के भड़ियास गांव में बनाई गई सोलर पंपिंग योजना में कार्य किया। बताया कि लंबा समय बीतने के बाद भी उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं हो सका है। इससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण गोविंद सिंह रजवार, नेत्र सिंह, बहादुर सिंह, प्रेम सिंह, चंदन सिंह, कल्याण सिंह, टीका सिंह आदि ने मजदूरी का भुगतान करने की मांग को लेकर अधिशासी अभियंता को ज्ञापन देकर भुगतान करने की मांग की है। इधर पेयजल निगम के ईई ने इस संबंध में ग्रामीण मजदूरों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।