एलन मस्क की SPACEX ने पूर्णिमा की रात लॉन्च किया 400वां मिशन, दिखा अद्भुत नजारा- VIDEO
- एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स ने पूर्णिमा की रात अपना 400वां मिशन लॉन्च किया। यह स्पेसएक्स की इस साल 42 वीं उड़ान है। इस लॉन्चिंग के बाद कंपनी ने अद्भुत नजारे का वीडियो शेयर किया है।

एलन मस्क की अंतरिक्ष कंपनी स्पेसएक्स ने शनिवार रात (भारतीय समयानुसार 13 अप्रैल सुबह 6:23 बजे) फ्लोरिडा के केनेडी स्पेस सेंटर से फाल्कन 9 रॉकेट का सफल प्रक्षेपण किया। यह लॉन्च खास इसलिए भी रहा क्योंकि यह पूर्णिमा की रात हुआ, जिसने आसमान में एक शानदार नज़ारा पेश किया।
इस मिशन में Falcon 9 ने कुल 21 Starlink सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा (LEO) में स्थापित किया। इनमें से 13 सैटेलाइट्स "Direct to Cell" तकनीक से लैस हैं। यह तकनीक बिना मोबाइल टावर के मोबाइल फोन से सीधे सैटेलाइट कनेक्टिविटी संभव बनाएगी, जिससे दूरदराज़ और नेटवर्कविहीन इलाकों में भी मोबाइल सिग्नल मिल सकेगा।
T-Mobile के साथ अमेरिका में नई शुरुआत
Direct-to-Cell सुविधा की शुरुआत अमेरिका में T-Mobile के साथ साझेदारी में की जाएगी। इसका उद्देश्य समुद्र, पहाड़ों और अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में भी नेटवर्क उपलब्ध कराना है।
स्पेसएक्स की 400वीं उड़ान
यह प्रक्षेपण स्पेसएक्स के लिए ऐतिहासिक रहा क्योंकि यह कंपनी की अब तक की 400वीं उड़ान थी। साल 2025 में यह 42वीं Falcon 9 लॉन्चिंग है, जिनमें से 28 Starlink मिशनों के लिए की गई हैं।
बूस्टर की 10वीं उड़ान और सुरक्षित वापसी
इस मिशन में इस्तेमाल किया गया पहला चरण (बूस्टर) पहले भी 9 बार उड़ान भर चुका था। लॉन्च के लगभग 2.5 मिनट बाद यह बूस्टर पृथ्वी की ओर लौट आया और अटलांटिक महासागर में "A Shortfall of Gravitas" नामक ड्रोनशिप पर सुरक्षित उतर गया। बूस्टर की यह 10वीं सफल वापसी थी।
Starlink नेटवर्क का विस्तार
Falcon 9 के ऊपरी चरण ने सभी 21 सैटेलाइट्स को लगभग 1 घंटे में उनकी कक्षा में स्थापित कर दिया। अब ये सैटेलाइट्स अपनी ऑपरेशनल ऑर्बिट में जाएंगे और Starlink के 7,000 से अधिक सैटेलाइट्स वाले नेटवर्क को और सशक्त बनाएंगे। यह नेटवर्क दुनिया भर में लो-लेटेंसी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाएं दे रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।